सावित्रीबाई फुले की याद में माळी समाज ने निकाली शोभायात्रा

In the memory of Savitribai Phule, Maali Samaj took out procession
In the memory of Savitribai Phule, Maali Samaj took out procession

बीकानेर, (समाचारसेवा)। सावित्रीबाई फुले की याद में माळी समाज ने निकाली शोभायात्रा, देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को माळी समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोाायात्रा का आयोजन श्री भैरु सेना द्वारा किया गया।

शोभायात्रा का आगाज गोपेश्वर बस्ती माली सैनी समाज शिव पार्वती मंदिर से हुआ। श्री भैरु सेना के अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने बताया कि सावित्री बाई फुले के संदेशों को प्रचारित करते हुए वाहनों पर गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दांती बाजार, नया कुआ, कोटगेट, स्टेशन रोड होते हुए गोगागेट स्थित माली सैनी समाज भवन में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि रैली का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली में महिलाओं व युवाओं की अधिकता समाज की जागरुकता को दर्शा रही थी। जीतू बीकानेरी ने बताया कि भवन पहुंचकर लोगों ने सावित्री बाई फुले को पुष्पांजलि अर्पित की तथा शिक्षा व समाज को एकजुटता का संदेश दिया गया।