गंगाशहर में अवैध सीवरेज कनेक्शन से बढ़ी आरयूआईडीपी की परेशानी

In Gangasahar Invalid sewerage connection increases problem of RUIDP

बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर में अवैध सीवरेज कनेक्शन से बढ़ी आरयूआईडीपी की परेशानी, गंगशहर की विभिन्न कॉलोनियों व इलाकों में लोगों के द्वारा सीवरेज लाइन में अवैध रूप से अपने घरों के कनेक्शन जोड़ दिये जाने से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के अधिकारी परेशान हैं। आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने अपने घरों के कनेक्शन, नाली को सीवर प्रणाली से जोड़ दिया है।

इससे कार्य के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे सीवरेज कार्य में अनावश्यक रूकावट पैदा होने के साथ ही दुर्धटना होने की आशंका बन गई है। साथ ही इससे लाइनें आपस में नहीं जुड़ी होने के कारण गंदा पानी सड़को पर बहेगा, गंदा पानी एकÞत्र होने से मक्खी-मच्छर पैदा होंगे और बीमारियां फैलने की आशंका होने से आमजनों को बहुत समस्या पैदा हो जायेगी।

अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि आरयूआईडीपी द्वारा कार्य पूर्ण करने के बाद आमजनों की सुविधा के लिये संबंधित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सीवर कनेक्शन स्वीकृति के लिए कैम्प आयोजित किये जायेगें। जिसकी सूचना उपलब्ध करवाई जायेगी। आमजन का पूरा सहयोग प्राप्त होने पर ही प्रोजेक्ट के कार्य समय पर किया जाना संभव होगा।

गंदगी से मिलेगी निजात

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा बीकानेर शहर के गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों, कॉलोनियों में सीवरेज योजना अंतर्गत लाइन बिछाकर घरों से निकलने वाले सभी प्रकार के व्यर्थ पानी जैसे रसोईघर, बाथरूम एवं शौचालय को सीवर प्रणाली से जोड़ने से गंदगी से पूरी तरह निजात मिलेगी और बरसात के पानी का संरक्षण करना आसान हो जायेगा।

आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि वर्तमान में सीवरेज लाईन बिछाने के बाद घरों के बाहर प्रापर्टी चैम्बर निर्माण का कार्य जारी है। सीवरेज शोधन संयंत्र का कार्य एवं आउटफाल सीवेज के कार्य भी प्रगति पर है।