मानवाधिकार आयोग सदस्य महेश गोयल ने सुने 22 प्रकरण  

Human Rights Commission member Mahesh Goyal listened to 22 cases
Human Rights Commission member Mahesh Goyal listened to 22 cases

बीकानेर, (समाचारसेवा)। मानवाधिकार आयोग सदस्य महेश गोयल ने सुने 22 प्रकरण, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की तथा एकलपीठ कैम्प कोर्ट में लंबित परिवादों की समीक्षा की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त 22 प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

साथ ही आयोग में दर्ज 56 प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इनमें कलक्टर कार्यालय, पुलिस, नगर निगम तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित प्रकरण थे। गोयल ने लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट निर्धारित समय पर उपलब्ध करवाने को कहा तथा आयोग द्वारा कई स्मरण पत्र दिए जाने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा एक प्रकरण के संबंध में कार्यवाही नहीं किए जाने को उन्होंने गंभीरता से लिया।

उन्होंने कहा कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित नहीं रखा जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।आयोग में दर्ज प्रकरणों का नियमानुसार प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विभाग प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत करवाएं। परिवादी को भी सुना जाए तथा कार्यवाही के तथ्यों से उसे अवगत करवाया जाए।

समीक्षा व जनसुनवाई के दौरान कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त निदेशक (माशि) रचना भाटिया, सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) सविना विश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कर्मचारी संयुक्त महासंघ का कर्मचारी मैदान में धरना जारी

बीकानेर, (समाचारसेवा)। वेतन कटौती व वसूली वापिस लेने, पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा ठेका कर्मचारियों को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ से जुड़े सदस्यों का धरना गुरुवार दूसरे दिन भी  कलेक्‍ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में जारी रहा।

महांसघ का यह धरना प्रांतीय संघर्ष समिति के आव्हान पर शुक्रवार तक बीकानेर सहित प्रदेशभर में उपखंड अधिकारी कार्यालयों के आगे जारी रहेगा। बीकानेर में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में शुरू किए गए धरने का नेतृत्व पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल सुथार ने किया।

इस अवसर पर महासंघ जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से कर्मचारी महासंघ आंदोलन धरना प्रदर्शन ज्ञापन कर रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा आज तक कर्मचारियों से संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का सकारात्मक समाधान नहीं दे रही है। महामंत्री देवराज जोशी ने कहा कि अगर सरकार ने समाधान नहीं दिया तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, रोडवेज कर्मचारी नेता गिरधारीलाल, तेजपाल लखारा, अब्दुलरहमान कोहरी एटक, पूनमचंद गोयल, शिक्षक नेता सुभाष आचार्य, गोविन्द भार्गव, आनंद पारीक, चांदरतन सोलंकी, पवनदान चारण, मोहन पांडे, रामलाल सुथार, रामनिवास रोकना, राजेन्द्र आचार्य, गजानंद मेहरा, भंवर सांगवा आदि कर्मचारी नेता शामिल हुए।

वहीं बीकानेर के उपखंड कार्यालयों के सामने जारी धरने में पटवारी, ग्राम सेवक, शिक्षक, सहायक कर्मचारी, कृषि पर्यवेक्षक पशु चिकित्सा कर्मचारी, तकनीकी कर्मचारी, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, नर्सेज, परिचारक आदि वर्गों के कर्मचारी शामिल हुए।

डूंगर कॉलेज के शिविर में जारी किए 116 वाहनों के प्रदूषण जाँच प्रमाण-पत्र

बीकानेर, (समाचारसेवा)। राष्टीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर गुरुवार राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में वाहनों के प्रदूषण जाँच के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान कॉलेज शिक्षा कार्यालय एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य सहित विद्यार्थियों के वाहनों के प्रदूषण जांच की गई।

कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि शिविर में 76 चौपहिया एवं 40 दुपहिया वाहनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित सोलंकी मौजूद रहे।

मेवा सिंह ने बनाया सड़क सुरक्षा पर सबसे अधिक दोहे लिखने का रिकॉर्ड

बीकानेर, (समाचारसेवा)। पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग कर्मचारी मेवासिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा पर दोहे लिखने शुरू किए।

मेवासिंह ने इतने दोहे लिख दिये कि वे विश्व में सबसे अधिक दोहे लिखने वाले बन गए। उनकी इस मेहनत को परखते हुए उन्हें बुक ऑफ  रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एक्सेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मिला है। मेवा सिंह के अनुसार देश में सड़क दुर्घटना से बहुत मौत हो रही है इसको देखते हुए उन्होंने दोहे लिखने की सोची।

आजादी का अमृत महोत्सव विशेष जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बीकानेर, (समाचारसेवा)। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह गुरुवार को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कार्यालय में हुआ।

इस अवसर पर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर पेंटिंग, विचित्र वेशभूषा, मौखिक प्रश्नोत्तरी, राजस्थानी देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह, पूर्व सरपंच भैंरूलाल मंडा, ब्लॉक चिकित्सा एंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम बजाज, आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र गर्ग, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की के आर सोनी आदि ने विचार रखे। संचालन अखिल पंचारिया ने किया। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से आभार जताया गया।

अल्पसंखयक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू

बीकानेर, (समाचारसेवा)। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केंद्रीय प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना के तहत अल्पसंखयक समुदाय विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मेरिट कम मींस एंड पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों की जांच कर अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन पत्र स्क्रूटनी की प्रक्रिया पोर्टल पर स्वत: ही बंद हो जाएगी।

नीति आयोग सदस्य प्रो.रमेश चंद आएंगे बीकानेर

बीकानेर, (समाचारसेवा)। नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद रविवार को दिल्ली से रेलमार्ग द्वारा प्रस्थान कर सोमवार प्रात: 7.25 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

नीति आयोग सदस्य प्रो. रमेश चंद सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे तथा रात्रि 10.30 बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।