महिला दिवस पर हुआ साथिन और आशा सहयोगिनियों का सम्मान

Honor and respect of Asha colleagues on Women's Day
Honor and respect of Asha colleagues on Women's Day

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला दिवस पर जिलास्तरीय समारोह में हुआ साथिन और आशा सहयोगिनियों का सम्मान, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह मंगलवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में चल रहे अमृता हाट मेले में आयोजित किया गया।

समारोह में अतिथियों ने थारूसर की साथिन मीना कंवर और डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया को इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना के तहत क्रमश: 11 हजार और साढ़े सात हजार रूपए की राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किय। माता यशोदा पुरस्कार के रूप में जिले में संचालित समस्त 8 परियोजनाओं की एक-एक कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनियों को क्रमश 5100 व 2100-2100 रुपए के नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी) को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन थे, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के.,

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा,  महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक शारदा चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे, नवरंग मेघवाल, शक्तिसिंह कच्छावा, सतीश पड़िहार, विजय लक्ष्मी जोशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पांच साल की नन्हीं बालिका सौम्या सोनी ने राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।