×

सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

BORDER ROAD-10

बीकानेर, (समाचार सेवा)सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल, जिले के पाकिस्‍तान से लगते सीमा क्षेत्र में भारत की ओर की सडकों का हाल बुरा है।

यहां देखिये खस्‍ता हाल सडकों का वीडियो

BORDER-ROAD-1-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

खस्‍ता हाल सडकों के चलते पिछले 5 सालों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले सप्ताह सत्तासर छतरगढ़ के बीच में एक महिला और मोटरसाइकिल सवार बस की भिड़ंत के कारण इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है।

BORDER-ROAD-2-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

कारण रहा टूटी सड़क में खड्डे से बचने के कारण बस की चपेट में यह परिवार आ गया। सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला की मुख्य सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है।

 BORDER-ROAD-8-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

सीमा क्षेत्र में छतरगढ़ होते हुए घडसाना, अनूपगढ़ रोड तक के अलावा इस सडक का एक हिस्सा बीकानेर से सत्तासर, कंकराला फान्टा हुते हुये खाजूवाला तक जाती है।

BORDER-ROAD-10-1-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

यह सड़क आमजन के साथ साथ, देश की सुरक्षा से भी जुड़ी हुई है। सैनिक साजो समान के लिए भी यह सड़क लाइफ लाइन है।

जिला परिषद की आम सभा में भी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्तू खान ने भी इस सड़क के बारे में कई बार सुधारने की मांग उठाई लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

BORDER-ROAD-4-1-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

यह उपखंड क्षेत्र जो पाक सीमा से सटा है इसी तरह इसकी एक ब्रांच सत्तासर डंडी होते हुए सीमावृति कस्बा रावला मंडी की तरफ जाती है।

इन सड़कों के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि मोटर साइकिल, साइकिल, गाड़ी इत्यादि साधन चलाने में भारी परेशानी हो रही है।

BORDER-ROAD-6-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

प्रश्न यह है कि वर्तमान सरकार के विधायक और जनप्रतिनिधि अब जनता के बीच किस तरह जाकर अपने वोट मांगेंगे यह अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है इसी तरह अनेक दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है।

अभी तक यह सड़क कई परिवारों को उजाड़ चुकी है लेकिन सरकार की आंख आज तक खुली नहीं है। यह चिंता का कारण रहा है।

BORDER-ROAD-7-1-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

हालात तो जब और खराब हो रहे हैं जिसमें क्षेत्र के कोई भी बीमार या एक्सीडेंट हुए व्यक्ति को बीकानेर उपचार में लाना होता है।

BORDER-ROAD-9-300x225 सीमा क्षेत्र की सडकों का खस्‍ता हाल

उस पर सड़क के हालात इतने खराब हैं कि मरीज को यहां तक लाना मुश्किल हो रहा है। इसी क्रम में महिलाओं की डिलीवरी केस में भी बीकानेर अस्पताल तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।

इस विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन है कहा जाने वाली सड़क की यह हाल है तो बाकी छोटी सड़कों के हाल क्या होंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!