श्रीमती गुंजन तोदी बनी एमजीएसयू की मानद कुलपति
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुंजन तोदी बनी एमजीएसयू की मानद कुलपति, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एमजीएस विवि की कुलाधिपति पदक विजेता सुश्री गुंजन तोदी को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर में एक दिन का मानद कुलपति मनोनीत किया गया।
विवि कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती तोदी वर्ष 2019 की परीक्षा में कुलाधिपति पदक विजेता रही है। गुंजन को गत माह विवि के दीक्षांत समारोह में यह उपाधि प्रदान की गई थी। उसे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की एक दिन की मानद कुलपति मनोनीत किया गया है।
प्रो सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में मानद कुलपति बनने के लिये एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो इसी उदेश्य से प्रतिवर्ष महिला दिवस पर एक दिन का मानद कुलपति मनोनीत करने की परंपरा शुरू की गई है ताकि विद्यार्थियों में पढाई में अव्वल आने की ललक बनी रहे।
वहीं, श्रीमती तोदी ने प्रातः 10 बजे कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया। उनका कहना था कि महिला शिक्षा से ही सम्पूर्ण समाज का विकास संभव हो पाएगा।
समारोह में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव यशपाल आहूजा, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, शोध निदेशक रविन्द मंगल, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. प्रगति सोबती, डॉ. संतोष कंवर शेखावत, डॉ लीला कौर,
श्रीमती योजना, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, डॉ.अनिल कुमार दुलार, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी, फौजा सिंह, उमेश शर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं कार्मिक उपस्थिति थे।
Share this content: