अनुकंपा नौकरी वीर नारियों का अधिकार – कर्नल देव आनंद गुर्जर

Compassionate Job Right of Veer Women - Colonel Dev Anand Gurjar,
Compassionate Job Right of Veer Women - Colonel Dev Anand Gurjar,

जयपुर, (समाचार सेवा)। मोहन कड़ेला की रिपोर्ट, अनुकंपा नौकरी वीर नारियों का अधिकार – कर्नल देव आनंद गुर्जर, भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने कहा कि अनुकंपा नौकरी वीर नारियों का अधिकार तथा उनकी जरूरत है।

कर्नल आनंद मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति जयपुर की ओर से जयपुर झोटवाड़ा कालवाड रोड स्थित होटल पाम में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने सरकारों से पुनः आग्रह किया कि वीरगति को प्राप्त होने के पश्चात बाकी सरकारी नौकरियों की तर्ज पर सैनिकों के लिए भी तुरंत प्रभाव से अनुकंपा नौकरी का ऐलान किया जाना चाहिये।

समारोह में सैनिक समिति की राजस्थान प्रदेश महिला इकाई अध्यक्ष सकादन लीडर वीणा सहारन, आईपीएस केसी मीणा, दीपेंद्र लूणी वाल, पूर्व सैनिक कैप्टन दयानंद, सूबेदार राजेंद्र सिंह, डॉ. नेहा सिंह, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष कैप्टन दयानंद सिंह, जयपुर महामंत्री सूबेदार राजेंद्र कुमार,  हवलदार राजेंद्र कुमार,

हवलदार शमशेर, हवलदार कुलबीर सिंह, हवलदार रामप्रकाश, कैप्टन कुलविंदर ढाका, दीपेंद्र लूनी वास, हवलदार प्रवीण, विक्रम सैनी, देवेंद्र सैनी , विक्रम सिंह, सरपंच शीशराम खटाना,  सुरेश मीणा वरिष्ठ समाजसेवी, रमेश कुमार डागर, शमशेर सिंह, प्रवीण कुमार, गोपाल कंवर, सायरा मुस्कान मौजूद रहे।