×

बड़ा कवि  Great poet

बड़ा कवि Great poet

– मईनुदीन कोहरी नाचीज़ बीकानेरी 

बीकानेर, (samacharseva.in)। बड़ा कवि  Great poet, साहित्यकारों की फौज के बड़े कवि के काव्यपाठ को सुनकर कुछ मंझले,कुछ छोटे नो सिखिये तथाकथित कवियों ने वाह वाह तालियों से काव्यपाठ की समझ से ज्यादा बड़े कवि से नजदीकियां बढाने में अति उत्साह को दर्शाया,  ऐसा लग रहा था।  

9-12-2012-165x300 बड़ा कवि  Great poet
Great poet

जाजम पर बैठे कुछेक  लोग घुसफुस – घुस्फुस करते,कानों ही कानों में कहने लगे, क्या पढ़ा बड़े कवि ने  ? – अपन की समझ से तो ऊपर से निकल गया है।  काव्यपाठ खत्म हुआ, अल्पहार का दौर-अब स्टेज तक एक के बाद एक बधाई देते बड़े कवि का आशीर्वाद पाने  में ही व्यस्त  नजर आ रहे थे  …!!

अल्पहार का आनन्द लेते हुए एक मसखरे ने बड़े कवि से हंसते हुए कह ही दिया,आदरणीय क्षमा करना आपने क्या पढ़ा अपन के तो पल्ले ही नहीं पड़ा! बड़े कवि ने भौंए खींचते,चश्मे के ऊपर से झांकते हुए कहा – आपको जल्दी से समझ आ जावेगा तो फिर हमें बड़ा कवि कौन मानेगा ?

सब स्तब्ध: …….!  बड़े कवि ने झुंझलाते -हमारे शब्दों की बुनघट कुछ ऐसी होती है कि हम इशारों इशारों में अपनी बात कह जाते हैं हर किसी को पल्ले पड़ जाए तो फिर हमें…..। बड़े कवि के ज़मीर यानि अंतरात्मा की आवाज़ से कुछ वहाँ के चहेते साहित्यकारों की तरफ  इशारा करते 

(ईनाम-इकराम की कतार में खड़े चेले चांटियों की तरफ ) हुए – ये वाह वाह , तालियाँ बजाने वाले मेरे काव्य को समझते हैं तभी तो मैं बड़ा कवि हूँ ।

अब तो शायद आप समझ गये, तालियों की गडगड़ाहट  -सभी कुछ बड़े कवि के बारे में——!!!!!!

    व्यंग्य-बाण- मईनुदीन कोहरी नाचीज़ बीकानेरी        

 मोहल्ला कोहरियांन बीकानेर

मो. 9680868028

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!