बीकानेर में खिलाड़ियों को वितरित की गई 8 करोड़ रूपए की अनुदान राशि

Grant amount of Rs 8 crore distributed to players in Bikaner
Grant amount of Rs 8 crore distributed to players in Bikaner

मुख्‍यमंत्री ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्व खिलाड़ियों का किया सम्‍मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में खिलाड़ियों को वितरित की गई 8 करोड़ रूपए की अनुदान राशि, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 8 करोड़ रूपए की अनुदान राशि खिलाड़ियों को वितरित की।

उन्‍होंने पदक विजेताओं को चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया। गहलोत ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्व खिलाड़ियों का भी सम्मानित किया।

सम्‍मानित होने वाले बीकानेर संभाग के पूर्व खिलाडियों में फुटबॉल खिलाडी अर्जुन अवार्डी मगन सिंह, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार विजेता ऐथलीट आरडी सिंह व वीरेन्‍द्र पूनिया, पैरा ओलंपिक तीरंदाज श्‍याम सुन्‍दर स्‍वामी,

डीफ राईफल शूटिंग में पैरा ओलम्पिक खिलाडी वैदिका शर्मा, एशियन चैम्पियन कांस्‍य पदक साइकिलिंग खिलाडी मोनिका घाट, एशियाड  एवं महाराणा प्रताप अवार्डी साइकिलिस्‍ट दयालाराम सारण के नाम शामिल रहे।

इसी प्रकार समारोह में मुख्‍यमंत्री ने जिन खिलाडियों को नकद अनुदान राशि के चेक सौंपे उनमें एथलीट चतरू को 9 लाख रुपये, तीरंदाज प्रिया गुर्जर को 5 लाख 93 हजार 750 रुपये, एथलीट तनुश्री को 5 लाख रुपये,

तीरंदाज प्राचि सिंह को 4 लाख रुपये, एथलीट दीपिका शर्मा को 3 लाख 93 हजार 750 रुपये, एथलीट चेतना को 3 लाख 37 हजार 500 रुपये, एथलीट परमिला, अमित कुमार, नवीन, बॉक्‍सर अर्शी खानम, कल्‍पना घढवाल को 3-3 लाख रुपये,

हैंड बॉल  खिलाडी वर्षा जाखड को 2 लाख 58 हजार 464 रुपये तथा एथलीट कविता कुमारी को एक लाख रुपये का अनुदान चेक भेंट किया गया।

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार संभाग स्तर पर इंडोर स्टेडियम विकसित करवा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को विशेष प्राथमिकता देकर युवाओं को अधिक अवसर प्रदान कर रही है।

खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण व आधारभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार खिलाड़ियों की भावना के अनुरूप काम कर रही है।

गहलोत ने बताया कि प्रदेश के 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नियुक्तियां दी गई हैं तथा ओलंपिक, एशियाड व कॉमनवेल्थ जैसे खेलों में पदक विजेताओं के लिए सम्मान राशि को भी कई गुना बढ़ाया गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में शीघ्र ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का साइकिल वैलोड्रम बनकर तैयार होगा।

इससे यहां के खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण सुविधा मिल सकेगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक और एशियाड सहित विभिन्न खेलों में पदक विजेताओं के लिए सम्मान राशि बढ़ाई गई है।

राज्य में खेल प्रशिक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी विचार रखे। कुलपति विनोद कुमार सिंह ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय में विकसित की जा रही सुविधाओं से बीकानेर को स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान मिलेगी।

ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने विश्वविद्यालय परिसर में बने लगभग 1000 दर्शक क्षमता वाले नवीन ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। यह ऑडिटोरियम लगभग 16.48 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होगा। उन्होंने लगभग 24.50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण भी किया। इस कॉम्पलेक्स में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, जूड़ो, कुश्ती, जिम्नास्टिक, योगा, एरोबिक आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

मल्टीपरपज इंडोर स्पोटर्स हॉल का शिलान्यास

गहलोत ने संभाग मुख्यालय स्थित डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में बनने वाले मल्टीपरपज इंडोर हॉल का शिलान्यास किया। लगभग 7.50 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस हॉल में खिलाड़ियों को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी सहित विभिन्न इंडोर स्पोटर्स प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगी।