बीकानेर में बनेगा गूगल कॉरिडोर – अर्जुनराम मेघवाल

minister from bikaner arjun ram meghwal

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर में बनेगा गूगल कॉरिडोर – अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य वभारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि कोविड काल मे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान में घोषित किये हर्बल खेती परियोजना में बीकानेर में गूगल कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा।

मेघवाल शनिवार को बीकानेर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बीकानेर के कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग ले रहे कृषि विभाग के अधिकारियों से केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि वे जिले में औषधीय वनस्पति को बढ़वा देने के लिए किसानों को प्रेरित करें और किसानों को समझाईश करें कि औषधीय खेती की ओर ध्यान दे।

साथ ही खाजूवाला के सीमावर्ती  एरिया में साजी का उत्पादन हो, इसकी संभावना तलाशें। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर के स्थानिक औसधीय पौधों को विकसित कर कम पानी और रेतीली भूमि पर  किसानों के लिये गूगल कॉरिडोर एक नई अर्तव्यवस्था के मार्ग खोलेगा। मेघवाल ने बताया कि बीकानेर की शुष्क जलवायु और रेतीली मिट्टी अनेको औषधीय पादपों के लिये अति उपजाऊ है। यहां पर औषधीय पादप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास और बहुत ही कम पानी मे होते है।

जिनमे तुम्बा, अश्वगंधा, जैतून आदि पौधों का औषधीय महत्व बहुत ज्यादा है और बीकानेर में इनका उत्पादन गोचर भूमि पर सड़क के किनारे और खेतों में भी बहुतायत में सभी ने देखा और काम मे लिया होगा । इन औषधीय पौधों के उत्पादन से किसानों की आय दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में 1 हेक्टेयर में 600 किलो होने वाले अश्वगंधा की कीमत बाज़ारो में 350 रुपये प्रति किलो के भाव से विक्री हो रही है।

इन सभी स्थानीय औषधीय  पादपों के अनुसन्धान , विकास एवं किसानों को इनकी उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी देने के लिये भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय पादप विकास बोर्ड (NMPB) एवं सम्भन्धित NGO द्वारा बीकानेर में काम किये जाएंगे।