घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों पर किया विचार विमर्श
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला पुलिस थाने की सीएलजी की बैठक में बुधवार 23 मई को घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों पर किया विचार विमर्श किया गया। थानाधिकारी सुमन परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श करते हुए सदस्यों द्वारा आपसी समझाइश के आधार पर ऐसे मामलों के निस्तारण में सहयोग का भरोसा दिलाया गया।
सीएलजी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी ने कहा कि ऐसे मामलों के आपसी राजीनामे के आधार पर निस्तारित होने से दोनों पक्षों को न्यायिक प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे उनके समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी। पार्षद आदर्श शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक रहें।
इस दौरान जयशंकर जोशी द्वारा थाना परिसर में स्थापित प्याऊ में लगाए गए आरओ प्लांट का उद्घाटन किया गया। बैठक में सीएलजी के विभिन्न सदस्य मौजूद थे। बैठक में रिपुदमन सिंह, विनोद कंवर राठौड़, आशा जोशी, शहनाज, परवीन, राजू महाराज, बच्छराज नाहटा तथा प्रेम जोशी मौजूद थे।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: