उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज

Fraud case filed against Urmul Dairy chairman Noparam
Fraud case filed against Urmul Dairy chairman Noparam

बीकानेर, (समाचार सेवा)उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज, बीछवाल थाना पुलिस ने उत्तरी राजस्‍थान दुग्‍ध उत्‍पादन सहकारी संघ लिमिटेड (उरमूल) डेयरी बीकानेर के चेयरमैन नोपाराम जाट व एक अन्‍य के खिलाफ धोखाधडी व आईपीसी की अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

urmul dairy chairman
urmul dairy chairman

मामले की जांच एएसआई गुमानाराम को सौंपी गई है। परिवादी नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंजगुरु के निवासी बंशीलाल जाट पुत्र कानाराम ने अदालती इस्‍तगासे के माध्‍यम से पुलिस को गुरुवार दोपहर में दर्ज कराये मामले में बताया कि

आरोपी नोपाराम जाट ने गत वर्ष अप्रैल माह में हुए उरमूल डेयरी चेयरमैन के चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने अपने बच्‍चों की संख्‍या 2 ही दर्शायी थी जबकि आरोपी के उस समय पर तीन बच्‍चे थे।

परिवादी ने बताया कि आरोपी नोपाराम ने अपने घोषणा पत्र में दो संतान पुत्र यशवर्धन जाखड तथा पुत्री श्रेया जाखड का होना ही बताया। नोपाराम ने अपनी तीसरी संतान अनसुसूइया जाखड को षड़यंत्र पुर्वक अपने साले उमेश कुमार की पुत्री बताकर उसका नाम राशन कार्ड में दर्ज करवा दिया।

परिवादी के अनुसार नोपाराम की पुत्री अनसुइया का जन्‍म ननिहाल में होने के कारण जन्‍म प्रमाण पत्र खांटा ग्राम पंचायत में रजिस्‍टर्ड है। जिसमें अनसुइया के पिता का नाम नोपाराम निवासी लूणकरनसर दर्ज है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी नोपाराम के साले श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील में गांव खांटा के निवासी उमेशकुमार जाट पुत्र हरजीलाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 191, 192, 193, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

नोपाराम के पिता भी रह चुके हैं डेयरी चेयरमैन

जानकारी में रहे कि उत्तरी राजस्थान जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बीकानेर के संचालक मंडल के अप्रैल 2021 में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर नोपाराम जाट निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

जाट इससे पहले वर्ष 2015-2020 तक संचालक मंडल सदस्य रहे है। नोपाराम के पिता हरजीराम जाखड़ वर्ष 2010-2015 तक उरमूल डेयरी के अध्यक्ष रहे है।