सरकारी नौकरी का झांसा देकर लूटी अस्‍मत, आरोपी रेलवे के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर ने बदनाम करने की दी धमकी

Asmat looted on the pretext of government job, accused railway's divisional mechanical engineer threatened to defame
Asmat looted on the pretext of government job, accused railway's divisional mechanical engineer threatened to defame

बीकानेर, (समाचार सेवा) सरकारी नौकरी का झांसा देकर लूटी अस्‍मत, आरोपी रेलवे के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर ने दी बदनाम करने की  धमकी, सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक महिला की अस्‍मत लूटने वाले रेलवे के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीडिता ने दोपहर बाद दर्ज कराये इस मामले में सदर थाना पुलिस को बताया कि वह एक ठेकेदार के माध्‍यम से ट्रेन के एसी कोच के बिस्‍तरों की धुलाई का काम करती थी। उस लॉंड्री में रेलवे के एक अधिकारी का आना जाना था। आरोपी अधिकारी ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने के लिये बीकानेर में तुलसी सर्किल स्थित आवास पर बुलाया।

पीडिता के अनुसार जब वह रेलवे के अधिकारी के आश्‍वासन पर सरकारी नौकरी पाने की चाहत में उसके घर पर पहुंची तो आरोपी अधिकारी ने उसे नशीली कॉफी पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। पीडिता के अनुसार होश में आने पर जब उसे अपने साथ हुए दुष्‍कर्म का पता चला तो उसने अधिकारी पर गुस्‍सा किया तो अधिकारी ने उसे बदनाम कर देने की धमकी दी।

पीडिता के अनुसार आरोपी अधिकारी वर्ष 2018 से अप्रैल 2021 तक रेलवे के बीकानेर मंडल में डिवीजनल मैकेनिकलि इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहा।

थानाधिकारी सत्‍यनारायण गोदारा ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने जयपुर के सागानेर इलाके में प्रताप नगर स्थित एनआरआई कॉलोनी के सामने सेक्‍टर 22 में 22ए-42 निवासी रेलवे के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर जगदीश प्रसाद शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (2) (एन) तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।