बीकानेर में 2.74 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद, छह आरोपियों को दबोचा

Fake notes worth Rs 2.74 crore recovered in Bikaner, six accused arrested-1
Fake notes worth Rs 2.74 crore recovered in Bikaner, six accused arrested-1

*महानगरों में हवाले के जरिये की जा रही थी नकली नोटों की सप्लाई

*बीकानेर की अवैध टकसाल में छप रहे थे करोड़ो रुपये के नकली नोट

*राज्‍य में नकली नोट बरामदगी की पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही

*करोड़ो रूपये गाड़ियों में भरकर कोलकता ले जाने की फिराक में थे आरोपी

*डेढ महीने से पुलिस गोपनीय तरीके से रख रही थी आरोपियों की हर हरकत पर नजर

*आईजी पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने कोटगेट थाने में पत्रकारों को दी जानकारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में 2.74 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद, छह आरोपियों को दबोचा, बीकानेर पुलिस ने बीकानेर में करोड़ो रुपये के 2000 व 500 रुपये के नकली नोट छापने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बीकानेर में वृन्दावन एन्कलेव कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय रविकान्त जाखड़ पुत्र मनीराम, दंतौर निवासी 27 वर्षीय नरेन्द्र शर्मा पुत्र कैलाश, लूणकरनसर निवासी 29 वर्षीय, मालचन्द शर्मा पुत्र हिम्मताराम, नापासर निवासी 26 वर्षीय पूनमचन्द्र शर्मा पुत्र चतुर्भुज, जसरासर निवासी 22 वर्षीय राकेश शर्मा पुत्र किसन, नोखा निवासी 31 वर्षीय चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन पुत्र प्रेमसुख  शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास ने 2.24 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने रविवार को कोटगेट थाने में पत्रकारों को बताया कि शनिवार 23 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्कलेव कॉलोनी के एक मकान नकली नोट छापने का काम होता है और शनिवार को आरोपी करोड़ो रूपये गाड़ियों में भरकर कोलकता ले जाने वाले हैं।

साथ ही यह भी सूचना मिली थी कि लूणकरनस में भी कुछ आरोपी जाली नोटों का अवैध धंधा करते हैं। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोचा व जाली नोट बरामद किए।

उन्‍होंने बताया कि जाली नोट छापकर इन नोटों को हवाला के जरिये सप्लाई करने वाली गैंग का मुख्य सरगना चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है। इसकी टीम द्वारा लगभग भारत के सभी शहरों में दिल्ली, कोलकता, मुम्बई, पुणे, चैनई, बैंगलोर, पटना, गुहावटी, शिलोंग, लुधियाना, चण्डीगढ, सूरत, अहमदाबाद, वृन्दावन, बनारस, गाजियाबाद आदि शहरों में निरन्तर नकली नोट हवाला के माध्यम से खपाए गए हैं।

आईजी ने बताया कि बीकानेर में जाली नोट छापने की प्राथमिक सूचनाएं डेढ माह पहले से प्राप्‍त हो गई थी। आरोपियों की गतिविधियों की निरंतर जानकारी प्राप्‍त करने के बाद सभी को अवैध कार्य करते हुए मौके से पकडा गया।

पकडे गए आरोपियों से पुलिस को पता चला कि दीपक मोची निवासी लूणकरणसर, गजेन्द्रप्रसाद भाम्भू राजपुरोहित निवासी किसनासर, भीखसिंह व कुछ अन्य लड़के भी इस धन्धे में लगे हुये हैं।

आईजी ने बताया कि गैंग के मुखिया चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन के खिलाफ पूर्व में भी नोट बन्दी के समय हवाला के 5 करोड़ 10 लाख रूपये बरामद होने पर पुलिस थाना बीछवाल में मुकदमा दर्ज है व एक मुकदमा इम्फाल में नकली मुद्रा का दर्ज है।

पत्रकार वार्ता में आईजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव, एएसपी अमित कुमार, आरपीएस नरेन्द्र कुमार पुनिया उपस्थित रहे।

ऐसे मिली कामयाबी

बीकानेर में जाली नोट छापने वालों को पकडने के लिये पुलिस ने डेढ महीने पहले से जाल बिछाना शुरू कर दिया था। पुलिस आरोपियों की हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

अभय कमाण्ड सेन्टर में लगे कैमरों से आरोपियों के रिहाईसी ठीकानों पर आने जाने वाले वाहनों व लोगों पर नजर रखी गई।

आरोपियों के घर के पास के भवनों से इन पर निगरानी रखी गई। ड्रोन का भी उपयोग किया गया।

हैड कांस्‍टेबल को मिली थी सूचना

आईजीपी ऑफिस बीकानेर के हैड कांस्‍टेबल नानूराम गोदारा को सूचना मिली थी कि बीकानेर में जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एन्कलेव कॉलोनी के मकान नं 670 प्रथम फेज में रविकान्त जाखड़, नरेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की, मालचन्द शर्मा नकली नोट छापते हैं। इन नकली नोटों को हवाला के जरिये लोगों से जाली मुद्रा चलाकर ठगी करते हैं।

नानूराम को यह भी पता चला कि कुछ आरोपी जिनमें चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत, पूनचन्द शर्मा, राकेश सारस्वत वृन्दावन एन्कलेव से एक गाडी आरजे 50 सीए 9008 में मात्रा में जाली नोट लेकर रवाना हो चुके हैं जो नोखा से मुकाम के रास्‍ते में हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने नोखा में कार्रवाई कर नकली नोट ले जा रहे आरोपियों को पकड लिया।

नकली नोट व नोट छापने का सामान बरामद

इस मामले में पुलिस ने बीकमानेर में जयपुर रोड स्थित वृन्दावन एकलेव में रविकान्त जाखड़ के मकान पर दबीश दी। यहां से तीन मुल्जिम रविकान्त जाखड, भालचन्द्र शर्मा व नरेन्द्र उर्फ विक्की शर्मा को हिरासत में लिया।

मौके से  भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा व मुद्रा तैयार करने के सामान, एक कार आर.जे 14 एलसी 3081 स्विफ्ट डिजायर व आरजे 07 सीडी 0290 मारुती बेलनों बरामद की।

साथ ही पुलिस ने नोखा के पास से चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत, पूनमचन्द शर्मा, राकेश शर्मा को भी हिरासत में लिया और उनके पास से भी जाली नोट व कार बरामद की।

लूणकरनसर में भी मिले जाली नोट

बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाने में कार्यरत कांस्‍टेबल जयप्रकाश व सचित्रवीर ने आईजी पुलिस कार्यालय को बताया कि लूणकरनसर की चौधरी कॉलोनी में दीपक मोची पुत्र सोहनलाल मोची नकली नोटो का अवैध धन्धा करते हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यमों व विभिन्‍न सूचनाओं से जाली नोट छापने के गैंग के सरगना, गैंग में सदस्यों का पता लगाया और उनको पकडा।

हवाला के जरिये की जाली नोटों की डिलवरी

जाली नोट छापने के आरोपी केवल हवाला के जरिये नकली नोटो की डिलेवरी करते थे। इस काम को करते समय आरोपी अन्य राज्यों की फर्जी मोबाईल सिम काम में ले रहे थे।

मुखिया चम्पालाल शर्मा हमेशा वॉट्सऐप के जरिये अपने लोगों के सम्पर्क में रहता है। एक बार नकली नोट किसी पार्टी को देने के बाद दुबारा उसी पार्टी या आदमी को इनका टीम का वह सदस्य दुबारा उस पार्टी को डिलिवरी नहीं देने जाता था।

डिलिवरी देने से पहले नोटो के बन्डल तैयार करते समय बन्डल में आगे व पिछे एक-एक असली नोट रखते और बाकी बीच में नकली नोट डाल देते।

यह गिरोह सम्पूर्ण भारत में करोड़ो रूपये भारतीय जाली मुद्रा बाजार में हवाला के जरिये खपा चुका है।गिरोह के सभी सदस्यों के परिवारजनो को इनके अवैध धन्धे के बारे में पता है।

गैंग के एक सदस्‍य को हरियाणा में दबोचा

चम्पालाल शर्मा गैंग की एक टीम जो दिल्ली में चम्पालाल से नकली नोट लेकर सप्लाई देने के लिये वहाँ पर होटल में ठहरी हुयी थी।

उनको शनिवार को बीकानेर में हुई कार्यवाही की भनक लगने पर वे दिल्ली से फरार हो गए पर हरियाणा में दबोच लिये गए। बीकानेर पुलिस ने हरियणा पुलिस की मदद से नाकाबंदी के दौरान आरोपियों दीपक रेगर, केसराराम प्रजापत व एक अन्य को हरियाणा में पकड लिया। भारी मात्रा में नकली नोट, नोट छापने के काम में आने वाला सामान बरामद कर लिये।