बीकानेर की डॉ. मेघना शर्मा ने गुजरात में किया कविता पाठ

Dr. Meghna of Bikaner recited poetry in Gujarat
Dr. Meghna Sharma

आनंद (गुजरात) के सीवीएम कॉलेज के आयोजन में किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर की कवयित्री-कथाकार डॉ. मेघना शर्मा ने गुजरत के आनंद शहर में स्थित सीवीएम कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स में आयोजित वसंतोत्सव 2020 कार्यक्रम में हिंदी व राजस्थानी भाषा की स्त्री विमर्श आधारित अपनी कविताओं का वाचन किया।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने इस समारोह में अपने काव्य संग्रह ‘रफू़ की हुई ज़िन्दगी’ और ‘मां होती हूं जब’ से हिंदी कविताओं का पाठ किया। उन्‍होंने पेरिस निवासी सरस्वती जोशी द्वारा रचित राजस्थानी कविता ‘सती पद्मिनी का जौहर’ का भी मंच से वाचन किया। समारोह में आयोजकों ने डॉ. मेघना शर्मा का पुस्तक भेंट कर सम्मान किया।

गुजरात की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से सम्बद्धसीवीएम कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के कला व संस्कृति को समर्पित सात दिवसीय वसंतोत्सव 2020 कार्यक्रम के गुरुवार को समापन समारोह के प्रातःकालीन सत्र में डॉ. मेघना ने भारतीय कला व संस्कृति का इतिहास विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया।  वसंतोत्सव 2020 का आगाज़ चौदह फरवरी से हुआ।

इसमें चित्रात्मकता, अवलोकन व प्रस्तुतीकरण, फोटोग्राफी, मुद्रण कला, फिल्म स्क्रीनिंग, पोर्टफोलियो तैयारी व चित्रण जैसे अनेक विषयों पर देश के लब्ध प्रतिष्ठ विषय विशेषज्ञों ने फाइन आर्ट्स विषय के विद्यार्थियों को व्याख्यान दिए गए। समारोह में स्वागत भाषण सीवीएम कॉलेज के डायरेक्टर प्रो कनु पटेल ने दिया।

सोमालाल शाह, दीप्ति गांगुली, हरीश मनुश्री, विवेक काणे, सोनिया गौड़, आदित्य व्यास, जयेंद्र कुमार, नलिन शूचक, ज्योतिष जोशी, के. जी. सुब्रमण्यम, जयंत पारीख, दृष्टि मित्रा, प्रशांत पटेल, हरसिद्धा भट्ट, पूजा प्रजापति आदि ने मराठी, उर्दू, राजस्थानी, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, अंग्रेज़ी आदि भाषाओं की रचनाओं का वाचन किया।