‘राजस्थान पुलिस का धरम’

'Dharam of Rajasthan Police'

बीकानेर, (samacharseva.in)। ‘राजस्थान पुलिस का धरम’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक पुलिस अफसर का ऑडियो कार्फी चर्चा में है। पुलिस अधिकारी अपने इलाके में एक बदमाश सलमान भुटटा दवारा फायरिंग करने के बाद बदमाश के भाई मोहसीन भुटटा को फोन पर चेतावनी दे रहा है कि यदि बदमाश ने उसके इलाके में अब किसी गरीब के परिवार पर फायरिंग की तो इस बार पुलिस भी फायरिंग करने को मजबूर होगी।

पुलिस अधिकारी का जो धरम था उसने वह धरम निभाया। कोटगेट सीआई धरम पूनिया की हिस्ट्रीशीटर के भाई को दी गई यह  चेतावनी चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर समाचार देने वाले इस ऑडियों को पुलिस अधिकारी का साहस और बदमाशों के खिलाफ उनके काम करने के जज्‍बे की तारीफ कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इस चेतावनी के बाद जिले के बदमाशों में तो हड़कम्प मचा हुआ है।

खैर ये सब अपनी जगह सही है। पुलिस बदमाशों व उनके परिवारों को इससे भी बडी चेतावनी देती है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। ऑडियो के बाहर आने और उसके वायरल होने पर चटखारे लेना लोगों का हक है। सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा कच्‍चा-पक्‍का माल रोजाना चाहिये ही होता है। ऐसे सामान की डिमांड अधिक है और सप्‍लाई कम। यही कारण है कि जब ऐेसा कोई वीडियो ऑडियो वायरल होता है जो प्रशासन या पुलिस की अंदरुनी कार्रवाई या अपराधियों के साथ उनकी किसी बातचीत, चेतावनी का ऑडियो-वीडियो चर्चित होना बनता है।  पर क्‍या इत्‍ते बस से परेशानी का हल संभव है।

नहीं, शहर में अवैध हथियारों के बढते चलन व अ‍पराधियों के बढते हौसलों को रोकने के लिये सबको मजबूत बनना होगा। नहीं तो राह चलता बेकसूर पंकज लगातार गोली का शिकार होता जाएगा। मूल घटना पर लौटते हैं। पता चला है कि चार-पांच दिनों पहले सदर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सलमान भूट्टा ने ब्रान्द्राबास में जाकर एक युवक पर फायरिंग की और उसके घर को जलाने की कोशिश की थी। इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्‍पेक्‍टर को हिस्ट्रीशीटर के भाई ने मोबाइल पर कॉल करके मामला दर्ज नहीं करने को कह। यही कारण रहा कि  कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने आरोपी के भाई को थाने से फोन करके चेतावनी दी।

साथ ही सीआई पूनिया ने फोन रिकार्ड किए जाने की आशंका को भी भांत लिया था, यही कारण रहा कि पूनिया ने खुलकर अपराधी को गोली का हिसाब गोली से करने की भी चेतावनी दे दी। उन्‍होंने थाने के फोन से कह दिया कि सलमान भुटटा कहीं नहीं जाएगा अब उपर जाएगा। पुलिस का ध्‍येय वाक्‍य  ‘अपराधियों में भय’ आमजन में विश्‍वास यदि इस प्रकार भी हो तो बुरा नहीं। आप भी सुनिये सीआई साहब की बदमाश के नाम दी गई ये चेतावनी। वायरल ऑडियो हमें भी सोशल मीडिया से ही मिला है। इसकी सत्‍यता आदि का प्रमाण समाचार सेवा के पास नहीं है।