×

डिपो होल्डर पर लगा उपभोक्ताओं को धमकाने का आरोप

4 rsad vibhag ka geraw (1)

बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस अन्य पिछडा वर्ग ने राशन डिपो से नये उपभोक्ताओं को राशन सामग्री नहीं मिलने तथा वार्ड 28 के डिपो होल्डर द्वारा पोस मशीन होने के बावजूद उपभोक्ताओं ओं को राशन नहीं वितरित करने के विरोध में मंगलवार 19 जून को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने रसद अधिकारी मुर्दाबाद, राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। इस संबंध में कांग्रेसी नेताओं ने कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

इन नेताओं ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 28 में डिपो होल्डनर जुगल किशोर आचार्य, घनश्याकमदास आचार्य तथा कन्हैयालाल आचार्य पोस मशीन में स्टाक उपलब्ध होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को इस वर्ष अप्रैल माह से राशन सामग्री वितरित नहीं कर रहे हैं।

डीपो होल्डर उलटे उपभोक्ताओं को ही धमका रहे हैं। कांग्रेस अन्य  पिछडा वर्ग प्रकोष्ठर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकबर अली छीपा खादी ने बताया कि वार्ड 28 में डिपो होल्डर नये उपभोक्ताओं को राशन सामग्री नहीं दे रहा है।

जबकि इस बारे में कलक्टर ने भी आदेश दिये हुए हैं। कांग्रेसी नेता एनडी कादरी ने बताया कि उपभोक्ताओं राशन समय पर मिल सके इसके लिये अनेक बार कलक्टर कार्यालय व रसद कार्यालय चककर लगाये मगर सुनवाई नहीं हुई।

इस कारण क्षेत्र के गरीब लोगों को बाजार से अधिक दाम देकर गेहूं खरीदने पड रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!