सुगम यातायात के नाम पर तोड़फोड़ ठीक नहीं

sugam yatayat

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सुगम यातायात के नाम पर तोड़फोड़ ठीक नहीं, भाजपा नेता पीयुष पुरोहित ने बीकानेर में सुगम यातायात के नाम पर सरकारी कारिंदों द्वारा रेलवे स्टेशन पर की गई तोड़फोड़ का विरोध किया है।

पुरोहित के अनुसार अभियान ने छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना जनप्रतिनिधियों -व्यापारियों को विश्वास लिए ऐसा अभियान चलाया जिसका कोई ठोस कांक्रीट प्लान प्रशासन के पास नही है।

पुरोहित ने कहा कि जिस रोड पर तोड़फोड़ की वो रोड 100 फीट से अधिक चौडी है। यातायात अवागमन में कोई बाधा नही है। दुकानों के आगे बने 2 फीट के फुटपाथ यातायात में कही बाधा नही थे। फिर भी तोडफोड कर उन्हे नुकसान पहुचाया।

प्रशासन ऐसे अभियान से पहले सभी को विश्वास में लेना चाहिए, शहर की  की भौगोलिक स्थिति का पता करना चाहिए, पता लगाना चाहिए कि कहा अतिक्रमण है, यातायात व्यवस्था रोड का अतिक्रमण कहा बाधा  उत्पन्न कर रहा है।

भाजपा नेता के अनुसार यदि प्रशासन बिना योजनाबद्ध तरीके से लोगो को  उजाड़ने का काम करेगा तो इसका डटकर विरोध किया जायेगा। जानकारी के गुरुवार सुबह डाक बंगले से राजीव गांधी मार्ग तक सड़क पर दुकान लगाने वालों तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

अतिक्रमणों को हटाएं- कलक्‍टर

जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने नगर विकास न्यास, नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों तथा उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख मार्गों, नालों तथा पंचायत समिति मुख्यालय व

ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर हुए अतिक्रमणों को आपसी समन्वय के साथ एक विशेष अभियान चलाकर हटाएं। अतिक्रमण हटाने में आर.ए.सी. का भी सहयोग लें।

आदतन देरी से आने वाले होंगे सस्पेंड : कलक्टर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए।

साथ ही पूरे कार्यालय परिसर को स्वच्छ  रखने के निर्देश संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारियों को दिए। कार्यालय में कर्मचारियों के देर से आने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि आदतन जो अधिकारी-कर्मचारी लेट आ रहे हैं, उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

गौतम ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए निर्माण शाखा में कार्यरत सभी अभियंताओं के कार्य का विभाजन दोबारा से किया जाए तथा लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे अभियंताओं व सफाई निरीक्षकों को स्थानांतरित किया जाए।

निर्माण शाखा के विभिन्न कमरों के सुबह 10.15 बजे तक ताले लगे रहने को उन्होंने गंभीरता से लिया और सभी अनुपस्थित अभियंताओं व कार्मिकों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी कमरे खुलवा कर देखें तथा कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वह जहां बैठते हैं वहां की साफ सफाई रखना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, सफाई करने में उन्हें शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस तरह की मिसाल बनाएं कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कमरों की साफ-सफाई स्वयं करते हैं। सप्ताह में एक दिन सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर श्रमदान करें और संपूर्ण भवन के अंदर साफ-सफाई का कार्य करें, जिससे यह निगम अपने आप में एक नजीर बने कि अपने कार्यालय की साफ सफाई वे स्वयं करते हैं।

निरीक्षक प्रतिदिन कार्य स्थल पर जाते हैं या नहीं इसकी मॉनिटरिंग आयुक्त करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय की साफ सफाई के लिए 1400 कर्मचारी कार्यरत है और इन पर निगरानी रखने के लिए सफाई निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी नियुक्त हैं।

सभी निरीक्षक तथा अन्य निगरानी रखने वाले कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल पर सुबह और शाम को उपस्थित रहकर साफ सफाई का कार्य देखते हैं। इसकी मॉनिटरिंग आयुक्त नगर निगम रेंडमली विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और इस दौरान जो निरीक्षक अनुपस्थित मिलते हैं,

उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि सभी सफाई निरीक्षक, जमादार, राजस्व निरीक्षकों का समय-समय पर स्थान भी परिवर्तन किया जाए। नए कार्य स्थल पर सभी लोग कार्य करें इसकी जांच आयुक्त के साथ-साथ वे स्वयं अलसुबह मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

सात दिन बाद होगा निरीक्षण

कुमारपाल गौतम ने नगर निगम के सभी कक्षों में घूमकर कार्मिकों की उपस्थिति की जांच के बाद सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वह 7 दिन बाद पुन: निरीक्षण पर आएंगे और अगर उस दिन भी कार्यालय की साफ-सफाई सहित अधिकारी कर्मचारियों की

उपस्थिति यही रही तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी यह अपनी आदत बना लें कि निश्चित समय पर ऑफिस में उपस्थित रहना है। सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे के बीच भी निगम का औचक निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति की जांच की जाएगी

नहीं मिली चाबी

जिला कलक्टर गुरुवार को जब नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो कुछ कमरों के ताले तो उनके सामने खोले ही गए।  इस दौरान एक कमरे की चाबी कर्मचारियों को मिली ही नहीं।

आयुक्त नगर निगम ने भी कर्मचारियों को चाबी ढूंढने का कहा और जिला कलक्टर कमरे के आगे खड़े चांबी का इंतजार करते रहे और वह अंत तक मिली ही नहीं।

स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चल रहा है।  ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि वह अपने शहर को साफ और सुंदर रखने में अपनी महती भूमिका निभाए।

साथ ही आम लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान से जुड़े,जिससे जिले की रेटिंग प्रदेश और देश में स्थान पर प्रथम स्थान पर आ सके।  आप सभी राजकीय कार्य के साथ-साथ सुबह और शाम के समय अपने आसपास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें और स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराएं।

जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम गवांडे को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण में कर्मचारियों को जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें तथा प्रतिदिन स्वच्छता सर्वेक्षण की मीटिंग का कार्य कर, मॉनिटरिंग करें।

जनहित की शिकायतों पर दें विशेष ध्यान : गौतम

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि जन सुनवाई के दौरान परिवादी की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में सभाी कार्यालयाध्यक्ष करें तथा शिकायतकर्ता को राहत दिलवाएं।

व्यक्तिगत शिकायतों की बजाए जनहित की शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर आम लोगों को राहत पहुंचाएं। 

जिला कलक्टर गुरुवार को गंगाथियेटर के पास स्थित अटल सेवा केन्द्र परिसर के जन सुनवाई कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लोगों के अभाव अभियोग सुनकर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के निर्देश मौके उप खंड स्तर पर बैठे अधिकारियों को दे  रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं को माह के प्रत्येक गुरुवार को होने वाली इस जन सुनवाई में शामिल नहीं करें। सुनवाई का पहला दायित्व संबंधित विभाग का है, वहां कोई कार्यवाही नहीं होने पर जिला प्रशासन स्तर पर आवेदन किया जा सकता है। 

कुमारपाल गौतम ने कहा कि यातायात की सर्वाधिक समस्याएं सामने आ रही है, उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा से कहा कि वे स्वयं यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए मॉनिटरिंग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाके, प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए।

उन्होंने नोखा के उप खंड अधिकारी को निर्देश दिए कि नवली गेट पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें। निजी व राजस्थान पथ परिवहन निगम के बस स्टेण्ड को आगे-पीछे करने सहित कोई माकूल उपाय ढूंढकर तत्काल कार्य करें।

उन्होंने लक्ष्मीनाथ मार्ग, कोटगेट, जस्सूसर गेट, बड़ा बाजार व रानी बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर लगने वाले यातायात जाम को सुधारने के लिए तत्काल कार्यवाही करें। हाथो हाथ दिया मनरेगा का जॉबकार्ड-जन सुनवाई के दौरान कोलायत पंचायत समिति के राधेश्याम मेघवाल ने जिला कलक्टर से गांव में मनरेगा कार्य शुरू करवाने को आवेदन किया।

इस पर उन्होंने जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तत्काल जॉब कार्ड देने के साथ सभी उप खंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में मनरेगा के कार्य खुलवावें तथा लोगों को रोजगार प्रदान करें।

इसके लिए ग्राम सेवकों व रोजगार सहायकों  के माध्यम से पंजीबद्ध श्रमिकों से घर-घर संपर्क करें। श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करवावें तथा कार्य चाहने वाले लोगों को तत्काल कार्य दें। मेट, ग्राम सेवक व रोजगार सहायक द्वारा कार्य में कोताही बरतने पर उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।

रात्रि पुलिस गश्त को रखे चुश्त- जिला कलक्टर कुमाल पाल गौतम ने कहा कि अनेक नगरवासियों की शिकायत है कि पुलिस की रात्रि गश्त ठीक नहीं होने से चोरी सहित विभिन्न तरह के अपराध होते है। इन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन रात्रि गश्त को चुश्त-दुरस्थ रखे।

रात्रि को गश्त में लगने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की सूची जिला प्रशासन को भी दें जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस के साथ मॉनिटरिंग कर सकें। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ए.एच.गौरी, अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कार्यशाला में रुसी मेहमान ने बताये कलाकारी के गुर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज के  ललित कला विभाग मे ललित कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला (इंटरेक्टिव टॉक विथ स्टूडेंट्स ) का आयोजन किया गया।

कार्यशाला रूस से आये हुए गेस्ट्स मास्टर विताली और उनकी सहयोगी इरिना के साथ भारतीय कलाकार श्रयांशी मनु ने  कलाकारों ने कला के व्यवहारिक पक्ष को समझाया। कार्यशाला में छात्रों को अपनी कला को बाजार में प्रस्तुत करने के भी गुर सिखाये गये।

मास्टर विताली ने बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के कला विद्यार्थियों को रूस आने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर  बी. जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज के ललित कला विभाग के व्याख्याता मास्टर अनिकेत कछावा मास्टर शंकर रॉय एंड मास्टर धीरेन्द्रराज सिंह शेखावत

ने भी  सहयोगी के रूप में उपस्थित  रहे ढ्ढ कार्यशाला में अतिथि स्वरुप चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित और मास्टर जगदीश शेखावत भी उपस्थित रहे।

अब तक 12 स्वाइन फ्लू पोजिटिव, कोई जनहानि नहीं

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में स्वान फ्लू के संदिग्ध 102 मरीजों के स्वाब के नमूने जांच किए गए। इनमे से 12 व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू पोजिटिव पाया गया। जिले में स्वान फ्लू से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

गुरूवार को स्वास्थ्य कर्मियों के 93 दलों ने कुल 2,760 घरों का सर्वे कर 500 सर्दी-जुकाम के रोगी चिन्हित कर उन्हें दवा दी जबकि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर ओपीडी में 10,636 की स्क्रीनिंग कर 1,322 व्यक्तियों को आईएलआई लक्षणों के साथ चिन्हित कर उपचार किया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के आयुष दल ने गुरूवार को भाी शिविर लगाकर कुल 2,115 व्यक्तियों को डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। डॉ. राहुल हर्ष के नेतृत्व में यूपीएचसी न. 2 भूजिया बाजार व उससे लगते स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में आयुष चिकित्सकों के दल ने शिविर लगाए।

दल में शामिल डॉ. गजेन्द्र तंवर, डॉ. नेहा दाधीच, डॉ. सुनील मीणा, डॉ. संध्या शर्मा व पीएचएम विकास मोहता ने डारों के मौहल्ले में 1,005 व्यक्तियों को, रामपुरिया हवेली क्षेत्र में 500 को व सुथारों की बड़ी गुवाड़ में 610 व्यक्तियों को नीम-गिलोय व

अन्य औषधियों से तैयार आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर काढ़ा वितरित किया गया। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन जनजागरण अभियान जारी है।

गुरूवार को सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देश पर शहर से लेकर गाँव तक स्वास्थ्य कर्मियों ने नजदीकी विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों व गुरुजनों को स्वाइन फ्लू के लक्षण, बचाव, उपचार व एहतियात की जानकारी दी।

पुराने शहरी क्षेत्र में डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वाइन फ्लू प्रभावित मौहल्लों में जनजागरण किया गया। लेडी एल्गिन विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी बालिका विद्यालय व तेलीवाड़ा विद्यालय में स्वाइन फ्लू की जानकारी देकर पम्फलेट वितरित किए गए और प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी भाीप दी गई।

दल में शामिल एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, महेंद्र जायसवाल, मालकोश आचार्य व मनोज आचार्य ने बीकाजी की टेकरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू रोगी के घर-मौहल्ले जाकर दवाइयाँ वितरित की और रोग के फैलाव को रोकने की जानकारी दी।

सीएमएचओ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक को पत्र लिख अगले 15 दिन जिले के सरकारी-निजी विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं को स्थगित रखने और स्वाइन फ्लू से बचाव विषय पर प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगिताएं करवाने की अपील की गई है। 

जिला उद्योग संघ में निशुल्क चिकित्सा शिविर 27 को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में 27 जनवरी को हृदय रोग, स्पाइनल रोगों तथा दन्त चिकित्सा का निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर में शामिल होने वाले मरीजों का पंजीकरण 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा। शिविर आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद प्रसाद पचीसिया ने बताया कि दन्त चिकित्सा शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. कंचन पंवार,

डॉ. जुनैद अहमद, डॉ. तनवी बिहाणी द्वारा निशुल्क दांतों का एक्सरे, दांत निकालने की भी सेवाएं प्रदान की जायेगी।

हृदय रोग के लिए डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ. श्रवण सिंह अपनी सेवाएं देंगे और ई.सी.जी. के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए ईको की भी निशुल्क सुविधा रहेगी। इसी तरह स्पाइनल रोगों जैसे साइटिका, स्लीप डिस्क,कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी,

सर्वाइकल स्पोंडीलाइसिस, कमर दर्द, पेरों में दर्द, पेरों में सूजन आदि का इलाज स्वीटजरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी स्पाइन सर्जन, डॉ. भूमिका बिहाणी, मधुविका बिहाणी व अन्य चिकित्सों द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेगी।

स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर जांच एवं ओपरेशन कोठारी हॉस्पिटल में निशुल्क किये जायेंगे। यह शिविर जिला उद्योग संघ व कोठारी अस्पताल के सहयोग व सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की याद में लगाया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने

बताया कि समग्र चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रहेगी। पंजीकरण के लिये कोठारी अस्पताल के कालूराम 7023052159 एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के सावन पारीक 9828014340 से सम्पर्क किया जा सकता है।        

किसानों के ला वाले बने एक्सन प्लान : डॉ. शर्मा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) की वर्ष 2018-19 की कार्ययोजना के संबंध में गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेषक डॉ. एस. के. शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि केवीके के एक्शन प्लान में ऐसी गतिविधियां शामिल की जाएं, जो किसानों के लिए लाभदायक हों। उन्होंने कहा कि किसान, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई तकनीकों को ग्रहण कर सकें तथा खेतों में उत्पादन बढ़े,

यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केवीके निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार एक्शन प्लान तैयार करें तथा इसमें सभी बिंदुओं को सम्मिलित किया जाए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक केन्द्र पर निर्धारित कार्ययोजना के तहत गतिविधियों का आयोजन हो तथा इनमें अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि किसान मेलों, गोष्ठियों, फील्ड डे सहित विभिन्न ऑन कैम्पस एवं आॅफ कैम्पस गतिविधियों के आयोजन पश्चात् किसानों का फीडबैक जरूर लिया जाए।

इससे खेती के दौरान किसानों के सामने आने वाली समस्याओं का पता चलेगा तथा उनके समाधान की दिशा में प्रयास हो सकेंगे। प्रसार शिक्षा निदेशालय के उपनिदेषक डॉ. सुभाषचंद्र ने कहा कि प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी को अपने क्षेत्र की फसलों के प्रकार, उनके बुवाई क्षेत्र, उत्पादन तथा प्रमुख व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी होनी चाहिए।

इसी प्रकार क्षेत्र के पशुधन एवं पशुपोषण की स्थिति की जानकारी भी हो। उन्होंने कहा कि केवीके प्रभारी, किसानों से निरंतर संवाद रखें। बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रो. जे. पी. लखेरा सहित विष्वविद्यालय के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रभारी मौजूद थे।

जैतून के औषधीय एवं वैज्ञानिक गुणों की दी जानकारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एसकेआरएयू के गृह विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित ‘फसल कटाई के पश्चात् जैतून में मूल्य संवर्धन की संभावनाएं’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को संपन्न हुई।

समारोह में वक्ताओं ने जैतून के औषधीय एवं वैज्ञानिक गुणों की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रतिभागियों ने लूनकरणसर स्थित जैतून फॉर्म का अवलोकन किया तथा यहां की विभिन्न गतिविधियों को जाना। वहीं, महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जैतून से बने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। डॉ. मधु गोयल, डॉ. विमला डुकवाल,

डॉ. ममता सिंह, डॉ नम्रता, डॉॅ रूपम, प्रिया एवं ममता ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। इस दौरान प्रयोगशाला में इन उत्पादों के निर्माण की पद्धति भी सिखाई गई तथा जैतून में मूल्य संवर्धन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला का दूसरा चरण 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें किसानों के अलावा कृषि वैज्ञानिक तथा विद्यार्थी भागीदारी निभाएंगे।

राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे अविनाश जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर निवासी व भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी

लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त आईटी विभाग के संयोजक भी भागीदारी निभाएंगे। आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक जोशी ने बताया कि संयोजकों के साथ 12 जनवरी को सायं 4 बजे बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय सहित

विभिन्न पदाधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आईटी विभाग की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विभाग को मजबूत करने तथा भाजपा की रीति-नीति के प्रचार प्रसार के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

गौशाला प्रतिनिधियों का प्रदेश सम्मेलन 13 को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रदेशभर के गौशाला प्रतिनिधियों का प्रदेश सम्मेलन 13 जनवरी को बीकानेर में होगा। गो सेवा परिषद की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन के बारे में गुरुवार को जिला उद्योग संघ में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी गई।

आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन स्व. भंवरलाल कोठारी स्मृति में किया जा रहा है। सम्मेलन में संत शिरोमणि रघुनाथ दास भारती, केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं राजुवास के कुलपति विष्णु शर्मा शामिल होंगे।

आयोजकों के अनुसार सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में गौपालन को आर्थिक दृष्टि से फायदे का धंधा बनाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा अनुदानित गौशालाओं को जैविक खाद उत्पादन हेतु निर्देश की मांग की जावेगी। 

आयोजन सचिव अजय पुरोहित, डॉ. त्रिभुवन शर्मा, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सुभाष मित्तल, कन्हैयालाल सेठिया, डॉ. हेमंत दाधीच, रमेश जाजडा एवं नंदकिशोर गालरिया सहित अन्य सदस्यों ने सम्मेलन की विस्तृत रूप रेखा की जानकारी पत्रकारों को दी।

’’ कोई मतदाता न छूटे’’

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी सहित विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा।

भारत निवाचन आयोग ने 25 जनवरी 2019 के मतदाता दिवस की इस बार की थीम ’’ कोई मतदाता न छूटे’’ निर्धारित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को एवं इससे पूर्व सभी स्कूलों,

महाविद्यालयोंएवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की ओर से थीम’’ कोई मतदाता न छूटे’’ विषय पर वाद-विवाद, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व मॉक पॉल, प्रदर्शनी सहित विविध आयोजन किए जाएंगे। सभी राजकीय विभागों में प्रजातंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सुबह ग्यारह बजे शपथ दिलवाई जाएगी।

फसली ऋण माफी योजना के लाभार्थियों की सूची चस्पा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के ऋणी सदस्यों की राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत ऋण माफी का लाभ लेने वाले लाभार्थी किसानों की सूचियां संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय में चस्पा की गई है।

दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बीकानेर के प्रबंध निदेशक राजेश टाक ने ऋणी सदस्यों से आग्रह किया है कि 30 सितम्बर 2017 को बकाया ण एवं माफी की गई राशि की जानकारी संबंधित समिति के चस्पा   की गई सूची से प्राप्त करें। राशि में कोई त्रुटि पाए जाने पर तत्काल अपनी आपतियां लिखित अभ्‍यावेदन के माध्यम से बैंक की संबंधित शाखा को 5 दिवस में दर्ज करवावें।

मोबाईल कोर्ट 17 को

बीकानेर, (समाचार सेवा) न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय की ओर से 17 जनवरी 2019 को नाल गांव में सुबह दस बजे से मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के दौरान क्षेत्र के न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।