ठेकेदार ने सरकार को लगाया 86 लाख का चूना

Contractor loses 86 lakhs to government

बीकानेर, (samacharseva.in)। ठेकेदार ने सरकार को लगाया 86 लाख का चूना, सहकारी समिति के ठेकेदार द्वारा 86 लाख रूपए की मूंगफली के गबन का मामला सामने आया है। घटना पर क्रय विक्रय सहकारी समिति दंतौर के विक्रेता नाहर सिंह ने दंतौर थाने में सोमराज पुत्र भाकरराम विश्नोई के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया परिवहन एजेंट सोमराज द्वारा कुल 1706.42 क्विंटल मूंगफली के गबन की बात सामने आई है। जिसकी कीमत 86 लाख रूपए बताई जा रही है। दरअसल, परिवहन एजेंट द्वारा समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदी गई मूंगफली को मंडी से एफबीआई अथवा अन्य सरकारी वेयरहाउस तक पहुंचाया जाता है।

जिसकी रसीद पुन: मंडी समिति को जमा करवानी होती है। लेकिन आरोपी द्वारा जितनी मूंगफली उठाई गई उतनी वेयरहाउस में जमा नहीं करवाई गई। यह माल अलग अलग मदो का बताया जा रहा है। आईपीसी की धारा 420 व 409 के तहत दर्ज इस मामले की जांच थानाधिकारी चंद्रभान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे ही मामले नापासर व ब’जू में भी कुछ समय पूर्व दर्ज हुए थे।

फर्जी तरीके से केसीसी उठाने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in) दंतौर थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से केसीसी उठाने का मामला सामने आया है। परिवादिया ने इस मामले में पटवारी, बैंक मैनेजर और देवर पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।

परिवादिया कलावती पत्नी जयसिंह ने पुलिस को बताया कि हल्का पटवारी भंवरलाल, देवर जयपाल और राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर ने उसकी पांच बीघा जमीन पर जयपाल स्वामी ने धोखाधड़ी कर के केसीसी उठा ली। इस कार्य में पटवारी व बैंक मैनेजर ने सहयोग किया और उसे केसीसी दिलवा दी। हालांकि पता चला है कि यह सब एक जैसे नाम होने के कारण हुआ हैं।

लेकिन अभी पुलिस जांच के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पाएगा। परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच थानाधिकारी चन्द्रभान कर रहे हैं।

अवैध शराब बेचते एक युवक गिरफ्तार  

बीकानेर, (samacharseva.in) दंतौर थाना पुलिस ने खाजूवाला रोड पर बीएलडी नहर की पुलिया क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते एक नूरसर निवासी 28 वर्षीय युवक नजर हुसैन पुत्र अनवर खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक प्‍लास्टिक बैग बरामद किया है जिसमें अवैध शराब के 32 पव्‍वे पडे हुए थे। शुक्रवार को की गई इस कार्रवाई में एएसआई नैनो सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस को देखकर बस से खाजूवाला की ओर भागने के प्रयास में था। हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि आरोपी के बैग में 32 पव्वे देसी शराब के भरे हुए थे।

फर्जीवाड़ा कर किया सरकारी भूमि पर कब्जा, कार्यवाही की मांग

बीकानेर, (samacharseva.in)शहर के नजदीक ग्राम चकगर्बी में गलत खातेदारी और फर्जी तरमीम के जरिये खातेदारों और सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप लगाते जांच कराये जाने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन में चुंगी चौकी गजनेर रोड़ निवासी शिव कुमार प्रजापत ने बताया है कि चकगर्बी के खसरा नंबर 1304/159 उप निवेशन नंबर  533 में पचास बीघा मघी देवी पत्नि शेराराम कुम्हार की खातेदारी जमीन है,लेकिन तहसील मुख्यालय के कार्मिकों ने उपनिवशेन खसरा नंबर 533 की जगह इंतकाल में दूसरे उपनिवेशन खसरा नंबर 612, 613 और 614 दर्ज कर दिये।

इससे मघीदेवी का कोई लेना देना नहीं और तीनों खसरें रिकॉर्ड में अराजीराज दर्ज थे। इस खातेदारी के इंतकाल के तुरंत स्वीकृति के बाद जमीन तत्कालीन हल्का पटवारी ने किसी एमना को विक्रय की हुई है। इसका रिकॉर्ड भी इंतकाल में दर्ज है। इस इंतकाल में एक ओर हवाई उपनिवेशन खसरा नंबर 600 जोड़ दिया गया है।

जो अराजीराज है। राजस्व खसरा 1304/159 के राजस्व लठ्ठे में बिना अनुमति तरमीम कर दी गई है। इस मामले में तहसील मुख्यालय के कार्मिकों की अहम भूमिका रही है। ज्ञापन में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है।

वेटरनरी विश्वविद्यालय

प्रो. शर्मा को एच.आर.डी. निदेशक का अतिरिक्त प्रभा

बीकानेर, (samacharseva.in)वेटरनरी विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार प्रो. त्रिभुवन शर्मा को सौंपा गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार निवर्तमान निदेशक प्रो. ए.के. कटारिया के सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रो. शर्मा ने नए पद का कार्यभार संभाल लिया है।