कांग्रेस ने किसान नेता राजेश पायलट को याद किया
बीकानेर। देश के पूर्व केन्द्रीय केबीनेट मंत्री एवं किसान नेता सोमवार को स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून प्रेरणा दिवस के रूप मनाई गई।
बीकानेर देहात कांग्रेस कार्यालय में जिला देहात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल जाखड की अध्यक्षता में प्रातः11 बजे पायलट की याद में स्मरण् सभा का आयोजन किया गया।
देहात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष रामेश्वरलाल जाखड ने कहा कि स्व. पायलट किसानो के हित में हमेशा अग्रणी रहने वाले नेता थे।
उन्होंने कहा कि स्व. राजेश पायलट के विचारो को हमे अपने जीवन में उताकर हर वर्ग के लोगो को साथ लेकर आम जनता एवं किसान भाइयो की परेशानियो के निराकरण हेतु हमेशा आगे रहकर कार्य करना चाहिए।
प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह ने कहा कि स्व. पायलट ने राजस्थान सहित भारतवर्ष में किसानो के हित में हमेशा अग्र्रणी रहकर कार्य किया एवं किसान ही भारत का भविष्य होने की बात कही।
मार्शल ने कहा कि स्व. पायलट ने कांग्रेस पार्टी के बेनर तले हमेशा एैतिहासिक कार्य किया। इससे गांव, गरीब, मजदूर, किसान हर तबके के लोगो को फायदा हुआ।
पेंशनर्स प्रकोष्ठ के सम्भाग अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया ने कहा कि स्व. राजेश पायलट किसानों, वंचितों और जरूरतमंद लोगों के हितार्थ जीवन प्रर्यन्त संघर्षशील रहे।
प्रदेश महासचिव सुषमा बारूपाल ने कहा कि स्व. पायलट बहुआयामी व महान व्यक्तित्व के धनी थे ।
विधी मानाधिकार एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड ने कहा कि उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा भारत में संचार क्रांति लाने में विशेष भूमिका अदा की।
पं.स.सदस्य महेन्द्र कूकणा ने कहा कि स्व. राजेश पायलट किसानों, वंचितों और जरूरतमंद लोगों के हितेषी थे ।
प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन ने बताया कि सभा में ब्लाक अध्यक्ष सत्तूखां, पूनमचन्द भाम्भू, गिरधारीलाल प्रजापत, वलभ कोचर, सुमित कोचर, कार्यालय प्रभारी श्रीराम पलाना, चम्पालाल बारूपाल उपस्थित रहे।
इनके अलावा हरिप्रकाश, राकेश वाल्मिकि, महेन्द्र कूकणा, मनोज मूण्ड, अकबर अली, राजूराम नैण, डॉ. हैदर बेग, श्याम बीठनोक आदि ने भी पायलट को याद किया और उनके बताये मार्ग का अनुशरण करने का प्रण लिया।
Share this content: