×

सीएम ने किया गुरु जंभेश्वर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का लोकार्पण

CM inaugurated the brochure of Guru Jambheshwar International Conference

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जाँभानी साहित्य अकादमी बीकानेर तथा गुरु जंभेश्वर शोध पीठ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा आगामी 11-12 सितंबर को जोधपुर के नव निर्मित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का ब्रोशर का लोकार्पण जोधपुर के सर्किट हाउस जोधपुर में किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षायें आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। यदि दुनिया को पर्यावरणीय संकट से मुक्ति पानी है तो गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाएँ ही एकमात्र रास्ता है।

जाँभानी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर इंद्रा बिश्नोई ने बताया कि दो दिन तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश विदेश से 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन में कुल सात सत्र होंगे। इनमें देश विदेश के विद्वान”संसाधनों के प्रयोग में मित व्ययता, पुन: उपयोग  एवं पन: चक्रण द्वारा जाँभनी दर्शनानुसार पर्यावरण संरक्षण”  विषय पर विचार मंथन करेंगे।

समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, युवा, खेल मंत्री के के बिश्नोई, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, डॉ ओमप्रकाश बिश्नोई, विधायक देवेंद्र जोशी, प्रो महेंद्र सिंह राठौड़,  डॉ महेश धायल, रमेश बाबल, डॉ सुरेंद्र बिश्नोई, इंजीनियर भगीरथ बिश्नोई, प्रो. प्रवीण गहलोत, डॉ के. आर. मेघवाल, डॉ रामप्रकाश सारण, डॉ देवकरण, प्रसनचंद मेहता, भागीरथ बैनीवाल उपस्थित थे ।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!