NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आयोजित गोल्फर्स टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को बीएसएफ कैंप बीकानेर के गोल्फ ग्राउंड में हुआ। दो दिवसीय यह टूर्नामेंट 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित होगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोल्फर्स को मेडल्स और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को बीएसएफ आईजी राजस्थान फ्रंटियर एम. एल. गर्ग ने किया।
टूर्नामेंट में लगभग 84 अधिकारी भाग ले रहे हैं जो गोल्फ प्लेयर्स हैं। इसी प्रतियोगिता के माध्यम से बीएसएफ की राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ टीम का गठन किया जाएगा। एसएफ सेक्टर हैडक्वार्टर डीआईजी अजय लूथरा ने बताया कि बीएसएफ बीकानेर सेक्टर हैडक्वार्टर की मेजबानी में आयोजित इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में इस बार देशभर के विभिन्न मुख्यालयों एवं फ्रंटियर्स से गोल्फ प्लेयर्स भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ कैंप बीकानेर में स्थित गोल्फ ग्राउंड को इस टूर्नामेंट के लिए विशेष रूप से विकसित और सजाया गया है।
टूर्नामेंट में बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी
टूर्नामेंट में बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी एम.एल. गर्ग, महानिरीक्षक (राजस्थान फ्रंटियर), डॉ. अतुल फुलझेले, आईपीएस, महानिरीक्षक, मनिंदर प्रताप सिंह पंवार, आईपीएस, महानिरीक्षक (आईजीआईसीटी), हरिलाल, महानिरीक्षक, आलोक कुमार, महानिरीक्षक, तथा डॉ. आशीष कुमार, एमएस, महानिरीक्षक (मेडिकल) सम्मिलित हैं। इसके अलावा 20 डीआईजी और अनेक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतियोगिता का हिस्सा बने हुए हैं।
बीकानेर में हो रहा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
आईजीआईसीटी मनिंदर प्रताप सिंह पंवार, आईपीएस ने कहा कि “राष्ट्रीय स्तर का ऐसा आयोजन बीकानेर में होना और राजस्थान में इतने सुंदर गोल्फ कोर्स का निर्माण तथा उसका संचालन स्वयं में अद्भुत है। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ न केवल सीमा की सुरक्षा में अग्रणी है, बल्कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, स्वास्थ्य और सौहार्द को भी बढ़ावा दे रहा है।” बीएसएफ बीकानेर क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि बल के अधिकारियों और जवानों के बीच आपसी सामंजस्य, फिटनेस और टीम स्पिरिट को भी सशक्त बनाता है।


