बीकानेर की डॉ. सोफ़िया ज़ैदी का भोपाल में हुआ सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की डॉ. सोफ़िया ज़ैदी का भोपाल में हुआ सम्मान,बीकानेर निवासी डॉ. सोफ़िया ज़ैदी को भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया है। राजकीय महाविद्यालय नोखा (बीकानेर) में बोटनी की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर तथा जीव जंतुओं के कल्याण के काम करने वाली डॉ. सोफ़िया ज़ैदी को एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स भोपाल द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, शहर क़ाज़ी सैयद मुश्ताक़ अली नदवी, डॉ. फ़ुरक़ान अहमद, विधायक आरिफ़ मसूद और आतिफ़ अक़ील, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. उषा खरे आदि मौजूद रहे।
राजस्थान पशु चिकित्सा एव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास) बीकानेर में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली डॉ. सोफिया जैदी वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नोखा में बोटनी की प्रोफेसर हैं। इससे पूर्व वे कुरुक्षेत्र, उदयपुर में व्याख्याता रही है।
ई-फाइल के माध्यम से देना होगा अवकाश और मुख्यालय छोड़ने का प्रार्थना-पत्र
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलेक्ट्रेट के सभी कार्मिकों और जिला स्तरीय अधिकारियों को अवकाश और मुख्यालय छोड़ने का प्रार्थना-पत्र ई-फाइल के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
Share this content: