अबेक़स चैम्पियनशिप में बीकानेरी बच्‍चों ने लहराया परचम

Bikaneri children won the Abacus Championship
Bikaneri children won the Abacus Championship

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अबेक़स चैम्पियनशिप में बीकानेरी बच्‍चों ने लहराया परचम, दुनिया के नौ देशों में हुई वर्ल्ड अबेक़स चैम्पियनशिप में चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियन का ख़िताब जीतने वाले बीकानेर की ऐडवांस अबेक़स अकेडमी के विद्यार्थियों का अकेडमी परिसर में आयोजित समारोह में सम्‍मानित किया गया।

समारोह की मुख्‍य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय एमजीएसयू बीकानेर की इतिहास विभाग की सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा सहित साहित्यकार कमल रंगा, एसएचओ जामसर इंद्रपाल वर्मा, भुपेंद्र मिढ़ा, शिव रतन चांडक ने सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

अकेडमी  प्रबंधक लाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में ऐडवांस अबेक़स अकेडमी के 15 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्‍चों को 3 मिनट में 80 सवाल का सही जवाब देना था। इसमें मोहित गहलोत, दिव्या पारीक, विवेक पांडिया, आयुष्मान पारीक, नव्या पारीक, मनस्वी बच्चों ने रनर अप तथा ख्याति पारीक, सुराज जल, आयंस भाटिया, दीशता मोहता, दिव्याश तिवारी बच्चों ने चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियन का ख़िताब जीता।

समारोह के दौरान बच्चो ने योगा, मिड ब्रेन, रूबिक क्यूब का भी प्रदर्शन किया। संचालन विनय हर्ष ने किया। कार्यक्रम में गिरिराज पारीक, अशोक सुथार, सोनू सर, संतोष राजपूत, डॉ. गौरव पारीक उपस्थित रहे।