बीकानेर समाचार 16 अप्रेल 2022 शनिवार

अपनी गरिमा बचाने के लिये चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस को करना होगा ईमानदारी से काम : चौपड़ा

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार 16 अप्रेल 2022 शनिवार, दि इंस्‍टीटयूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष अंकुश चौपड़ा ने कहा कि चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस को अपनी गरिमा बचाये रखने के लिये ईमानदारी के साथ काम करना होगा।

चौपड़ा शनिवार सुबह शिववैली स्थित आई.सी.ए.आई. भवन में सीए विधार्थियों के लिए आयोजित चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस की शक्ति और कर्तव्यों के परिवर्तन सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक सीए पर लोगों का जो विश्वास है उसे कायम रखने के लिये हर संभव प्रयास जरूरी है। संस्था के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र कुमार चुरा ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति जागरूक होना पडेÞगा।

भूतपूर्व अध्यक्ष राकेश जाखड ने कहा कि सत्य और विश्वास पर हम सभी को कार्य करने चाहिए। ब्रांच सचिव हेतराम पुनिया ने कहा कि सीए विधार्थियों को अपनी तीन वर्षीय प्रषिक्षण को करने के लिए प्रेरित किया।

ब्रांच सीकासा अध्यक्ष जसवन्त सिंह बैद ने कहा कि सीए प्रोफेशन की गरिमा को बनाये रखने के लिए हमें क्लाईन्ट को सही दिशा निर्देश देने होंगे।

पुलकित बंसल ने कहा कि हम कार्य को सहज तरीके से करें ताकि किसी अन्य संशोधन की जरूरत नहीं पडेÞ।

बा्रंच उपाध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने सीए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कॉलेज विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनता, बिकता है बीकाजी का भूजिया-पापड़

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के एमबीए विद्यार्थियों ने शनिवार को बीकानेर में भुजिया, पापड़, चिप्स व मिठाई निर्माता बीकाजी के प्लांट का भ्रमण किया।

बीकाजी के एच.आर. विभाग से जुड़े पंकज पांड्या ने विद्यार्थियों को प्लांट का भ्रमण करवाया। पांड्या ने विद्यार्थियों की टीम को उत्पादों की वस्तुस्थिति, क्वालिटी कण्ट्रोल तथा निर्माण प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत करवाया।

एमबीए के विद्यार्थियों यशवी बंसल, हिमांशी, नफीस अहमद, मुरली रंगा, मंगल रामावत, प्राची प्रजापत, भवानी आदि ने इस भ्रमण को उन्होंने अपने लिये बहुत ही उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताया।

इन विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण के संबंध में कहा कि अभी तक प्रबंधन, वाणिज्य व व्यवसाय का केवल किताबी अध्ययन ही करते थे। आज उन्हे उनका व्यवहारिक ज्ञान भी औद्योगिक भ्रमण के कारण प्राप्त हुआ।

ईसीबी प्राचार्य मनोज कुड़ी ने कहा कि छात्रों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है।

विद्यार्थियों के दल का नेतृत्व मैनेजमेंट विभाग के डॉ. विजय शर्मा और डॉ. नवीन शर्मा ने किया। सहायक आचार्य डॉ. विजय शर्मा ने कंपनी के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कोलायत में नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर शुरू, पहले दिन100 रजिस्ट्रेशन

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  कोलायत पंचायत समिति परिसर में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन और कृत्रिम अंग (हाथ-पांव) माप नि:शुल्क शिविर में पहले दिन 100 से अधिक दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग-उपकरण देने के लिए पंचायत समिति परिसर में पुन: शिविर आयोजित किया जाएगा।

दो दिन तक आयोजित शिविर में नारायण सेवा संस्थान के चिकित्सकों द्वारा लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। शिविर शुभारंभ समारोह में ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।

उन्होंने आयोजक संस्था को निर्देश दिए कि चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्धारित समय पर उपलब्ध करवाएं।

समारोह में विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी झंवरलाल सेठिया, मुक्ति संस्थान के राजेंद्र जोशी, नारायण सेवा संस्थान के डॉ. लालसिंह, कोलायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मोहनदान, पंचायत समिति सदस्य खेमा राम मेघवाल, कोलायत उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, बज्जू उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत,

तहसीलदार सुल्तान सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, घेवर सिंह भाटी, शिवलाल मंडाण,

बिशन सिंह भाटी, नारायण सेवा संस्थान के डॉ. नाथूसिंह शेखावत, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. मुकेश त्रिपाठी, डॉ. बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

बजरंग धोरा धाम मे सेवाभावी जनो का हुआ सम्मान

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  श्री बजरंग धोरा धाम में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में कोरोना काल में समाज सेवा करने वाले  कुणाल कोचर, अनिल पाहूजापुनित ढाल व शांति देवी चौहान का सम्मान किया गया।

सभी सम्मानितों को दुपट्टा एवं माला पहनाकर तथा मंदिर का प्रतीक मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।

समारोह में बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया गया।

श्री बजरंग धोरा विकास समिति के अध्यक्ष आशीष दाधीच ने मानव सेवा को ही सर्वोपरि बताया।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बताई केन्द्र सरकार की योजनाएं 

बीकानेर, (समाचारसेवा)। भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ बीकानेर शहर की शनिवार को गांधी कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह बैठक पार्टी के 7 से 20 अप्रैल के मध्य आयोजित हो रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा गतिविधियों के तहत की गई। बैठक में पीएमएसवीए निधि योजना और ई-श्रमिक कार्ड धारक लाभर्थियों और असंगठित श्रमिकों ने हिस्सा लिया।

बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका, प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. नरेश गोयल और जिला सहसंयोजक अदिती राजवंशी शामिल रहे।

वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. नरेश गोयल ने आभार हताया।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने भी विचार रखे।

पूर्व विद्यार्थी की स्मृति में स्कूल को भेंट किया प्रोजेक्टर

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संदीप सेठिया की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की सदस्या शांति देवी ने अपने दिवंगत पुत्र तथा विद्या मंदिर के पूर्व छात्र संदीप सेठिया की पुण्यतिथि पर प्रबंध समिति के व्यवस्थापक को प्रोजेक्टर भेंट किया।

समारोह में प्रबंध समिति के व्यवस्थापक रतनलाल छल्लाणी, आशीष डागा, प्रधानाचार्य सुनीता डागा, महिला मंडल उपाध्यक्ष संजू लालानी, निर्मला सेठिया, अनुपमा सेठिया, विजयश्री पारख, विनीता सेठिया उपस्थित रहे।

पीएम मोदी चाहते हैं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का उत्थान : अग्रवाल

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रघुनाथ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का उत्थान करना चाहते हैं। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड लाँच किया गया है।

अग्रवाल शनिवार को महावीर रांका के राजविलास कॉलोनी स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  असंगठित श्रमिकों को लाभ मिले।

वे केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें तथा श्रमिक वर्ग का बेसिक डाटा भी तैयार हो इसी उद्देश्य से भारत सरकार काम कर रही है।

प्रदेश संयोजक अग्रवाल ने बताया कि 6 अप्रेल को भाजपा स्थापना दिवस के बाद सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पूरे भारत में असंगठित श्रमिकों के लिए कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है।

भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि राजस्थान में लघु उद्योग प्रकोष्ठ बैनर के तहत असंगठित श्रमिकों को जागरुक करना तथा कैम्प व सेमिनार के माध्यम से असंगठित श्रमिकों के कार्ड बनवाने का कार्य किया जाएगा।

सहसंयोजक रांका ने बताया कि श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए मात्र फोटो व आधारकार्ड की प्रतिलिपि जमा कराने पर श्रमिक कार्ड बन जाता है।

श्रमिक कार्ड से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुडने का फायदा है साथ ही ऋण व बीमा जैसे महत्ती लाभ मिलते हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के ओम सारस्वत, लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेदप्रकाश अग्रवाल, जिला संयोजक डॉ. नरेश गोयल, जिला सहसंयोजक अदिति राजवंशी,

देहात लघु उद्योग प्रकोष्ठ के मालू सिंह व सहसंयोजक व बीकानेर संभाग प्रभारी दौलत तंवर उपस्थित रहे।

ब्लैक लिस्ट गौशालाओं को बहाल नहीं करने पर करेंगे अनशन

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान ने बीकानेर जिले की ब्लैक लिस्ट की गई गौशालाओं को बहाल नहीं करने, अनुदान राशि का अग्रिम भुगतान नहीं करने तथा गौशालाओं के लिये अतिरिक्त सहायता राशि जारी नहीं करने पर आगामी 25 अप्रेल को बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने अनशन करने की चेतावनी दी है।

अनशन पर संघ के सूरजमाल सिंह नीमराना बैठेंगे। संघ के जिला संयोजक मालाराम सारस्वत ने शनिवार को जारी प्रेस नोट में बताया है कि सोमवार 25 अप्रेल के नीमराना के अनशन से पूर्व सोमवार 18 अप्रेल को संघ की मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के नाम का एक ज्ञापन बीकानेर कलक्टर को सौंपा जाएगा।

सारस्वत ने बताया कि गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान ने गोशालाओं की प्रमुख मांगों को लेकर राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन प्रेषित किए हैं मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महेन्द्र सिंह लखासर के अनुसार वर्तमान की आर्थिक मंदी के कारण गौशालाओं की हालत नाजुक है।

सरकार को गौशालाओं की अनुदान राशि एडवांस में देने के साथ ही अतिरिक्त सहायता राशि और जारी करने की आवश्यकता है।

महेन्द्र सिंह के अनुसार आपदा के समय राहत पैकेज घोषित करने की भाति ही गौशालाओं को भी राहत पैकेज दिया जाए।

वृंदावन रीजेन्सी में रक्तदान शिविर आज

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  वृंदावन रीजेन्सी में रविवार 17 अप्रेल को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक युवा रक्तदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह शिविर अग्रवाल समाज के युवाओं सुनील अग्रवाल उर्फ सोनू, गिरिराज अग्रवाल तथा गणेशदास अग्रवाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।