×

बीकानेर में रोडवेज बस-ट्रेलर भिडंत में 5 महिलाओं की मौत, 22 घायल

a111

बीकानेर। बीकानेर मेंं रोडवेज बस-ट्रेलर भिडंत में 5 महिलाओं की मौत, 22 घायल। बीकानेर से गंगानगर जा रही एक बस बीकानेर से 25 किमी दूर जामसर के पास एक सड़क की साइड में ट्रेलर से टकरा गई।

रोडवेज बस-ट्रेलर भिडंत में बस में सवार 5 महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में श्रीगंगानगर व बीकानेर निवासी निरमा बिस्सा,  सुमन यादव व उर्मिला की शिनाख्त हो चुकी है।

रविवार 8 जुलाई को हुई इस रोडवेज बस-ट्रेलर भिडंत में में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में 15 पुरुष व 5 महिलायें शामिल हैं।

11a-300x225 बीकानेर में रोडवेज बस-ट्रेलर भिडंत में 5 महिलाओं की मौत, 22 घायल

रोडवेज सूत्रों के अनुसार ये बस बीकानेर से श्रीगंगानगर के लिये रविवार को दोपहर बाद 3.10 बजे रवाना हुई थी।

कुछ प्रत्येदर्शियों के अनुसार बस का ड्राइवर बस के केबिन में बैठी कुछ महिलाओं से बात कर रहा था। इसी  दौरान बस का संतुलन बिगड गया और व ट्रेलर से जा टकराई।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जामसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बीकानेर अस्पताल भिजवाया।

बस में बीकानेर में नेट परीक्षा देने आई युवतियां व महिलायें सवार थी।  जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा घायलों की कुशलक्षेम जानने पीबीएम अस्प ताल पहुंच गए।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके से क्षतिग्रस्त बस व ट्रेलर को हटवाकर रास्ता सुचारु कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवडा भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने भी दुर्घटना के बारे में जानकारी कर आवश्यनक दिशा निर्देश दिये है।

जामसर से एक किमी दूर हिन्दुरस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के पास खडे ट्रेलर को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!