दिवाली पर नागणेची जी मंदिर की उपेक्षा!

nagnechi ji-3

भक्‍तों ने देवस्‍थान विभाग पर लगाया भेदभाव का आरोप

बीकानेर (समाचार सेवा)  दिवाली पर नागणेची जी मंदिर की उपेक्षा!, दीपावली के पर्व पर पवनपुरी क्षेत्र में स्थित नागणेचीजी मंदिर में भव्‍य सजावट नहीं करने व देवस्‍थान विभाग द्वारा मंदिर की उपेक्षा करने पर दर्शनार्थियों व भक्‍तों ने रोष जताया है।

nagnechi ji-1

देवी भक्‍तों का कहना है कि श्री नागणेची जी मंदिर बीकानेर का एतिहासिक मंदिर हैं। यहां सैंकड़ो दर्शनार्थी और पर्यटक माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य भी हाल ही सम्पन्न हुआ था।

यह मंदिर देवस्थान विभाग के अंडर में आता हैं। भक्‍तों का कहना है कि देवस्थान विभाग जिले के सभी मंदिरों में दीपावली पर भव्य लाइट डेकोरेशन करवाता रहा हैं जबकि देवस्थान विभाग ने इस दीपावली पर श्री नागणेची मन्दिर पर बिल्कुल भी लाइट डेकोरेशन और सजावट नही करवाई।

nagnechi ji-2

विभाग को मंदिरों से काफी राजस्व भी प्राप्त होता हैं। प्रतिदिन आने वाले दर्शनार्थियों के अनुसार दीपावली हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्यौहार हैं, जहाँ सभी तरफ घरों, दुकानों, निज मन्दिर भव्य लाईटों से जगमगा रहे हैं

वहाँ इस मंदिर पर लाइट डेकोरेशन न करके देवस्थान विभाग ने इस मंदिर के भेदभावपूर्ण व्यवहार बना रखा हैं।

दर्शनार्थियों के अनुसार बुधवार दिवाली के मुख्‍य त्‍योहार के दिन तक भी इस मन्दिर पर डेकोरेशन हो जाये तो इस मंदिर की भव्यता में चार-चांद लग जाएंगे।

 जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

6BKN PH-1

समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बीकानेर (समाचार सेवा) जाट समाज युवा खेलकूद समिति की ओर से आयोजित जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फाइनल मैच के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सागर धाम के पीठाधीश्वर रामेश्वरानन्द महाराज, सेवानिर्वत सीएमएचओ डॉ. भागीरथ माचरा, सीआरपीएफ के कमाण्डेंट देवेन्द्रसिंह कंस्वा, आईएस श्रवण कुमार सियाग,आरपीएस प्रतापसिंह डूडी और सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट राजीव कुलहरि रहे।

अतिथियों ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्रॉफी भेंट की। समारेाह में जाट समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता-2018 का फाइनल मैच मंगलवार को तोलाराम फैन्स क्लब और कपूरीसर-लूनकरणसर के बीच खेला गया।

फाइनल मैच में तोलाराम फैन्स क्लब ने कपूरीसर की टीम को नौ विकेट से पराजित कर खिताब हासिल किया।

साथ ही उपविजेता टीम कपूरीसर को 15 हजार रुपए की राशि और रनरअप ट्रॉफी भेंट की।

वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित खीचड़ को, मैन ऑफ द सीरिज श्रीडूंगरगढ़ के मुकेश गोदारा को, बेस्ट फिल्डर का खिताब बालकिशन नैण को दिया गया।

प्रेस सलाहाकार गोस्‍वामी ने किया अवलोकन

6BKN PH-2

बीकानेर (समाचार सेवा) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस सलाहाकार प्रभात गोस्वामी ने विधानसभा चुनाव के मददेनजर जनसम्पर्क कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी व मीडिया प्रकोष्ठ का मंगलवार को अवलोकन किया।

गोस्वामी ने जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।

गोस्वामी ने बताया कि  निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है।

पेड न्यूज के प्रकरण उजागर कर आम मतदाताओं में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता स्थापित करने के लिए इनका कार्य अहम है।

अवसर सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष, सहायक लेखाधिकारी हेमंत व्यास आदि उपस्थित रहे।

मंत्री राजकुमार रिणवा का जन्‍मदिन मनाया

6BKN PH-3

बीकानेर (समाचार सेवा) बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के के शर्मा ने राजस्थान सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा के जन्मदिन पर रतनगढ में आयोजित समारोह में शामिल होकर रिणवा को बधाई दी।

मंत्री रिणवा के साथ ही उनके पुत्र मनीष तथा पौत्री भूमि का भी जन्‍मदिन मनाया गया। समारोह में देवेन्द्र सारस्वत, महेन्द्र सारस्वत, अनिरुद्ध सारस्वत शेरपुरा, योगी नारायण नाथ, योगी अखबारी नाथ तथा बालयोगी मुकेश नाथ आदि शामिल रहे।

बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभागीय संयोजक के के शर्मा ने मंत्री रिणवा का माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा गायत्री माता की प्रतीक तस्वीर एवं साहित्य भेंट किया।

घरघर जलाए मतदान के दीपक

6BKN PH-6

बीकानेर (समाचार सेवा)  ‘द अटेंशन ग्रुप’ द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की श्रृंखला में संस्था सदस्यों के घरों के आगे ‘मतदान के दीपक’ जलाए गए।

दीपावली के अवसर पर पारम्परिक रूप से होने वाले दीपोत्सव के साथ मतदान की रंगोली सजाते हुए दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

आनंद आश्रम में बच्चों के साथ मनाई दिवाली

man ki baat grup

बीकानेर (समाचार सेवा)  बीकानेर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप मन की बात ग्रुप के सदस्यों ने आनंद आश्रम में बच्चों के साथ केक काटकर फुलझड़ियां छोड़ के दिवाली मनाई।

मन की बात सदस्य प्रदीप चौहान दिनेश गुप्ता अमित पुरोहित सुरेश यादव संजना गोयल विजय कुमार अग्रवाल ओम प्रकाश पुरी धर्मेंद्र अग्रवाल

पुष्पा अग्रवाल अनिल बंसल महेश अग्रवाल नीतू अग्रवाल संजीव गोयल शरद गोयल सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ पटाखे जलाकर खुशियां मनाई।

काफी समय बच्चों के साथ बिताया नया बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

बीकानेर (समाचार सेवा) जिले के पाकिस्‍तान से लगती सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध प्रवेश व अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ एन के गुप्ता ने  धारा 144 लागू रखने की अवधि आगामी दो माह तक बढा दी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने या पीसीओ से सम्पर्क या सूचना देने आदि तथा रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई है।

आदेशानुसार जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते दो किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्रा में प्रवेश व विचरण करने वाले निवासियों को निर्देशित किया गया है कि इस क्षेत्र में रात्रि 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैध अनुमति के गमनागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यूएसआईसी वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता-बीकानेर में 12 से

बीकानेर 6 नवम्बर। यूएसआईसी वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता आगामी 12 से 16 नवम्बर तक बीकानेर में आयोजित की जाएगी।

रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित 13वीं यूएसआईसी वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता में भारत सहित डेनमार्क, फ्रांस, चेक गणराज्य, स्विजरलेंड, ग्रेट ब्रिटेन, नार्वे, रसिया  की रेलवे की टीमों के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेगे।

भारतीय रेलवे एवं बीकानेर मंडल खेलकूद संघ के अनुसार भारत में वर्ल्ड रेलवे साईक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार बीकानेर में हो रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्‍होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर यातायात प्रशिक्षण केन्द्र ,लालगढ, बीकानेर में चल रहा है।