भुट्टा चौराहा स्थित न्यू हवेली रेस्टोरेंट संचालक अश्विनी अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भुट्टा चौराहा स्थित न्यू हवेली रेस्टोरेंट संचालक अश्विनी अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार, सदर थाना पुलिस ने भुट्टा चौराहा स्थित न्यू हवेली रेस्टोरेंट में बिना परमिशन के अवैध रूप से शराब व बीयर बेचने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक अश्विनी सिंह राजपूत को गिरफतार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बुधवार रात को की गई कार्रवाई में रेस्टोरेंट में अवैध रूप से रखी बीयर की बोतलें, शराब के पव्वे व बोतलें, अधा बरामद किए हैं। एएसआई रामफूल ने बताया कि इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक बीकानेर में पुरानी गिनानी में अठारह भुजा माता मंदिर के पास के निवासी 32 वर्षीय अश्वनी सिंह राजपूत पुत्र मोहन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट से टयूबरोग स्ट्रांग बीयर की 144 बोतलें, किंग पिफशर स्ट्रांग की 60 बोतलें, बकार्डी प्रीमियम बीयर प्लस लेमोनेड की 14 बोतलें, ढोला मारु सादा शराब के 98 पव्वे, चिता सादा देशी शराब के 240 पव्वे, गंगानगर सुगर मिल की देशी शराब के 144 पव्वे,
इम्पीरियल ब्लू शराब के 8 अध्धे तथा 48 पव्वे, ब्लेन्डर्स प्राइड शराब के 9 अध्धे व 13 पव्वे, एपिसोड क्लासिक व्हीस्किी के 10 अध्धे व 31 पव्वे, रॉयल चेलेंज शराब की पांच बोतलें व 48 पव्वे, ग्रीन लेबल शराब की 10 बोतलें व 59 पव्वे, ऑफीसर चॉयस शराब के 45 पव्वे,
रॉयल स्टेग शराब की 7 बोतलें, 12 अध्धे व 36 पव्वे तथा एमसी डॉवेली नं-1 की 15 बोतलें व 84 पव्वे बरामद किए गए। आरोपी अवैध रूप से शराब व बीयर की बिक्री कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर बेगराज को सौंपी गई है।
Share this content: