सेना भर्ती रैली रविवार रात 11 बजे से, पहले दिन होगी 3558 युवाओं की भागीदारी

Army recruitment rally from 11 pm on Sunday night, participation of 3558 youth will be held on the first day
Army recruitment rally from 11 pm on Sunday night, participation of 3558 youth will be held on the first day

बीकानेर, (समाचार सेवा) सेना भर्ती रैली  रविवार रात 11 बजे से, पहले दिन होगी 3558 युवाओं की भागीदारी, सेना भर्ती रैली रविवार 4 सितंबर को रात 11 बजे से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्टेडियम में शुरू होगी।

पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के 330, श्रीगंगानगर के 924, सादूलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3 हजार 558 युवाओं की भागीदारी रहेगी।

बीकानेर कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सेना भर्ती रैली सोमवार 26 सितम्बर तक चलेगी।

कलक्‍टर ने बताया कि भर्ती के लिये आये अभ्यर्थियों को बीछवाल थाने के सामने कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अभ्यर्थियों की निकासी विश्वविद्यालय के स्टेडियम गेट से होगी।

उन्‍होंने बताया कि निजी वाहनों को रैली मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। कलक्‍टर ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर के 10 हजार 971, चूरू के 16 हजार 912, हनुमानगढ़ के 7 हजार 697, श्रीगंगानगर के 6 हजार 144 तथा झुंझुनूं के 28 हजार 852 सहित कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी।

उन्‍होंने बताया कि रेल और बस से आने वाले युवाओं की सहायता के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेण्ड पर हैल्प डेस्क स्थापित की गई है।

भर्ती स्थल पर चल शौचालय, मेडिकल सुविधा, प्रकाश, ई-मित्र, फोटो स्टेट सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।