कृषि विवि बीकानेर का दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में, तैयारियां शुरू

Agriculture University Bikaner's convocation in the last week of November, preparations begin
Agriculture University Bikaner's convocation in the last week of November, preparations begin

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि विवि बीकानेर का दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में, तैयारियां शुरू, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में आयोजित होना प्रस्‍तावित किया गया है।

कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति राज्यपाल को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि से अवगत कराने हेतु निवेदन किया गया है। कुलपति के अनुसार अगले माह अंत तक दीक्षांत समारोह के आयोजन की संभावना है।

विवि परिसर में शनिवार से ही दीक्षांत समारोह की प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। कुलपति ने आयोजन से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने की हर संभव कार्य करने को कहा है।

व्यवस्थाओं में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने तथा विश्वविद्यालय परिसर में ऑर्नामेंटल प्लांट्स, सीजनल फ्लावर एवं माइनर रिपेयर एंड मेंटिनेस वर्क शीघ्र पूरा करने को कहा गया है।

साथ ही निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट निरीक्षण कर बचे हुए काम को जल्द पूरा करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में पौधरोपण और आवश्यक शिलापट्टिका आदि के कार्य को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

शनिवार को कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय सचिवालय व प्रशासन ब्लॉक से ऑडिटोरियम आदि निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक डॉ दाताराम, डॉ सुभाष चन्द्र डॉ योगेश शर्मा, विशेषाधिकारी इंजी विपिन लड्ढा आदि उपस्थित रहे।