कृषि मंत्री ने किया ‘कृषि मेघ’ सहित तीन सुविधाओं का शुभारंभ

बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अब म्यामार के तीन विद्यार्थी भी पढ़ेंगे।
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में अब म्यामार के तीन विद्यार्थी भी पढ़ेंगे।

बीकानेर, (samacharseva.in)। कृषि मंत्री ने किया ‘कृषि मेघ’ सहित तीन सुविधाओं का शुभारंभ, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विकसित ‘कृषि मेघ” सहित तीन अन्य सुविधाओं का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह और परियोजना प्रभारी प्रो. एन. के. शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भागीदारी निभाई। कृषि मेघ के अंतर्गत, बरसों के कृषि संबंधी अनुसंधान का डाटा एक ही डिजीटल प्लेटफार्म पर मिल सकेगा, जिसका उपयोग करते हुए तरक्की के नए आयाम हासिल किए जा सकेंगे। इसके अलावा उच्च कृषि शैक्षिक संस्थानों की प्रत्यायन प्रणाली पोर्टल एवं कृषि विश्वविद्यालय छात्र एलुमिनाई नेटवर्क की शुरूआत भी हुई।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला व कैलाश चौधरी,  आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के टास्क टीम लीडर (विश्व बैंक, वाशिंगटन) डॉ. एडवर्ड विलियम बेसनयान, डेयर एवं आईसीएआर के अपर सचिव एवं वित्त सलाहकार बिम्बाधर प्रधान, डेयर के अपर सचिव एवं आईसीएआर के सचिव संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के राष्ट्रीय निदेशक डॉ. आर. सी. अग्रवाल, राष्ट्रीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. तौकीर अहमद सहित कृषि वैज्ञानिक भागीदार रहे।