×

राजुवास और आईसीआईसीआई फाउण्डेशन में हुआ करार, पशुपालन क्षेत्र में रोजगार पर होगा काम

Agreement between Rajuvas and ICICI Foundation, work will be done on employment in animal husbandry sector

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजुवास और आईसीआईसीआई फाउण्डेशन में हुआ करार, पशुपालन क्षेत्र में रोजगार पर होगा काम, वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर और आईसीआईसीआई फाउण्डेशन मुम्बई ने बुधवार को पशुपालन क्षेत्र में युवाओं एवं किसानों के रोजगार एवं विकास हेतु आपसी सहयोग और समन्वय के लिए करार (एम.ओ.यू.) किया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग और ऑनलाईन कॉनफ्रेंस से जुड़े आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के  सीईओ अनुज अग्रवाल ने करार पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि इस करार के बाद दक्षिण राजस्थान के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में पशुपालकों एवं किसानों को निश्चित फायदा होगा।

आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के सी.ई.ओ., अनुज अग्रवाल ने इस करार के माध्यम से ग्रामीण विकास के साथ-साथ, शोधार्थी छात्रों एवं उनके रोजगार हेतु बहुविकल्पों को अंजाम देने की इच्छा जाहिर की।

इस अवसर पर प्रो. आर.के. सिंह, प्रो. राजीव जोशी, प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रो. बी.एन. श्रृंगी, डॉ. शिव प्रसाद जोशी, डॉ, सुरेश झीरवाल, डॉ. राजेश नेहरा, डॉ. दीपक शर्मा, संजय चौधरी, अमर दीक्षित विकास आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!