मतगणना मंगलवार को, 150 टीमें गिनेंगी वोट
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मतगणना मंगलवार को, 150 टीमें गिनेंगी वोट, जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मंगलवार 19 नवंबरक को होने वाली नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए 150 दल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दल में दो कर्मचारी होंगे। 12 दल पोस्टल बैलेट गिनेंगे, इन 12 दलों में तीन कार्मिक होंगे।
कलक्टर ने बताया कि इस कार्य के लिये कुल 312 कार्मिकों को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। गौतम ने मतगणना के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने पंहुचे सभी अधिकारियों और कार्मिकों से कहा कि वे मंगलवार 19 नवम्बर को निश्चित समय पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पंहुच जाएं। सभी कार्मिक प्रात: 6 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
कार्मिकों को प्रवेश मुख्य दरवाजे से होते हुए गेट नं. 2 से दिया जाएगा, जहां उन्हें परिचय पत्र और मतगणना कक्ष आवंटित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि मतगणना का कार्य करने वाले सभी कार्मिक ईवीएम की हैण्ड्सआॅन ट्रेनिंग बेहतर तरीके से ले लें, जिससे 19 नवम्बर मंगलवार को मतगणना आॅपरेटिंग में किसी तरह की खामी न रहे।
अगर किसी कार्मिक को कोई बात समझ न आए, तो मास्टर ट्रेनर से पूछ लें।गौतम ने कहा कि मतगणना के दौरान यदि किसी उम्मीदवार अथवा उसके अभिकर्ता को किसी तरह की भ्रांति या कन्फ्यूजन हो, तो उसका समाधान मौके पर ही किया जाए, साथ ही सभी मतगणना कार्मिक संयम बरतें एवं अपने व्यवहार में निष्पक्षता रखें।
उन्होंने कहा कि मतगणना के समय उपस्थित उम्मीदवार अथवा उसके अभिकर्ता को मशीन और बैलेट पेपर के लिफाफे पर लगी सील आदि के बारे में संतोषजनक तरीके से बताया जाए। कार्मिक शालीनता बरतें और किसी को भी शिकायत का मौका न दें।
रवीन्द्र रंगमंच में दिया प्रशिक्षण
नगर निगम चुनाव में मतगणना के लिए लगे कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम रवीन्द्र रंगमंच में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ए.के.पिल्लई, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चन्द्रभान सिंह भाटी, डॉ.वाई.बी.माथुर, डॉ.गौरव बिस्सा, डॉ. शमिन्द्र सक्सेना, डॉ. राधाकिशन सोनी और डॉ. नितिन सैनी उपस्थित थे।
Share this content: