×

बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल के लिए मंगलवार सुबह रवाना होगी विशेष ट्रेन

8. LOGO A special train will leave from Bikaner for Rameswaram-Madurai pilgrimage site this morning

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना – ट्रेन समय मे परिवर्तन

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ से वाया सूरतगढ़-बीकानेर रेलवे स्टेशन होते हुए रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल के लिए 26 नवंबर (मंगलवार) को रवाना होगी। इस ट्रेन का समय पूर्व में दोपहर 4.30 बजे था जो कि परिवर्तन होकर दोपहर 2.30 बजे हो गया है।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बीकानेर जिले के 180 यात्रियों को अब सुबह 10 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर आना है। इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षको को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले के यात्रियों के लिए बीकानेर से 4 अनुरक्षकों को लगाया गया है।

प्रातः 10 बजे आना है रेलवे स्‍टेशन

बीकानेर रेलवे स्टेशन अनुरक्षको को 26 नवंबर (मंगलवार) को प्रातः 10 बीकानेर रेलवे स्टेशन आना है।  देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था तथा अन्य कार्य हेतु कार्यालय के कार्मिक श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य,

राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा से कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!