×

राज्यपाल आज बीकानेर में, कलेक्‍टर व एसपी ने रूट मार्ग का किया निरीक्षण

Governor is in Bikaner today, Collector and SP inspected the possible route

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर आएंगे। राज्यपाल बागड़े मंगलवार सायं 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 4:35 बजे रवींद्र रंगमंच के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल सायं 4:55 बजे रवींद्र रंगमंच पहुंचेंगे तथा यहां राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राज्यपाल यहां से सायं 6:20 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से सायं 6:45 बजे हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

समन्वय स्थापित करते हुए करें कार्य

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बीकानेर प्रवास के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने राज्यपाल प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि इनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रूट मार्ग तथा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

राज्यपाल दौरे के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने संभावित रूट मार्ग तथा रवींद्र रंगमंच में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रवेश, निकास, बैठक, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डायस प्लान, प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम आदि की तैयारियों के बारे में जाना।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!