किसानों को खजूर फल बगीचा स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाए- मुक्तानन्द अग्रवाल
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि एवं जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुक्तानन्द अग्रवाल ने कृषि अधिकारियों से आव्हान किया कि वे स्थानीय किसानों को खजूर फल बगीचा स्थापना हेतु प्रोत्साहित करे।
अग्रवाल रविवार को बीकानेर के गांव पेमासर के प्रगतिशील किसान शिवकरण द्वारा खजूर फल बगीचा के लिये किए गए प्रयासों का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने किसान शिवकरण के प्रयासों की सराहना की व विभाग को निर्देश दिए कि जिले के अन्य किसानों को भी खजूर फल बगीचा स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
संयुक्त सचिव कृषि ने कृषि-उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पेमासर के प्रगतिशील किसान शिव करण कूकणा के खेत पर खजूर फार्म व अन्य कृषि उद्यानिकी तकनीकी का भी निरीक्षण किया। प्रगतिशील किसान शिव करण ने बताया कि उनके द्वारा 2.5 हैक्टेयर क्षेत्रफल में वर्ष 2010 में खजूर बगीचा उद्यान विभाग के सहयोग से पूर्णतः बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र आधारित स्थापित किया गया था।
उनके द्वारा प्रत्येक खजूर फल वृक्ष से 200 किलो तक फल उत्पादन प्राप्त हो जाता है। खजूर फल बगीचा स्थापना के साथ समन्वित कृषि प्रबंधन से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। कृषि एवं जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जिले के किसानों के खेतों में कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विभाग द्वारा दिए जा रहे अनुदानित कम्पोनेंट्स व योजनाओं की ऑन फील्ड समीक्षा की।
कृषि उद्यानिकी अधिकारी मुकेश गहलोत ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित अनुदान योजनाओं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सूक्ष्म सिंचाई योजना, सोलर पंप संयंत्र योजना के विभिन्न बिन्दुओं का फीडबैक दिया। अग्रवाल ने निर्देश दिए कि विभिन्न अनुदान योजनाओं का लाभ समयबद्ध पात्र किसानों को दिया जाना सुनिश्चित करें।
भ्रमण के दौरान सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा, कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारी शक्ति सिंह, प्रेम नारायण, मोनिका व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
Share this content: