सेंधमार टुनटुन कुमार नूनिया गिरफ्तार
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सेंधमार टुनटुन कुमार नूनिया गिरफ्तार, रात के समय घरों में घुसकर सेंधमारी करने वाले चोर टुनटुन कुमार नूनिया को नोखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नूनिया ने रविवार 3 अक्टूबर की आधी रात को नोखा के वार्ड 45 में धारणिया एजेन्सी के पीछे के निवासी भानूप्रकाश बिश्नोई के से दो मोबाइल फोन तथा 4 हजार रुपये चुरा लिये थे।
पुलिस ने चोर टुनटुन कुमार से चोरी के दोनों मोबाइल बरामद कर लिये हैं। चोरी की इस वारदात की जानकारी परिवादी भानुप्रकाश ने मंगलवार 5 अक्टूबर को पुलिस को दी।
मामले की जांच हैड कांस्टेबल जयप्रकाश को सौंपी गई। पुलिस ने तुरंत ही घटनास्थल के आस पास व नोखा कस्बे के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किए। संदिग्धदों से पुछताछ की और 6 अक्टूबर को आरोपी बिहार में सीतामंढी जिले के जानकी स्थान पोस्ट वार्ड एक मूल के हाल किरायेदार भूरा चौक खानों के पास नोखा 28 वर्षीय टुनटुन कुमार नूनिया पुत्र प्रभू महतो पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी टुनटुन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस मामले में एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार व सीओ नोखा नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम में हैड कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, राजूराम व सुरेश शामिल रहे।
Share this content: