बीकानेर पहुंचे एआईसीसी महासचिव व राज्य प्रभारी अविनाश पाण्डे
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पहुंचे एआईसीसी महासचिव राज्य प्रभारी अविनाश पाण्डे।अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे का बुधवार 23 मई की रात को बीकानेर पहुँचने पर शहर कांग्रेस ने अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया|
एआईसीसी महासचिव पाण्डे ने सब कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि आनेववाले समय मे कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनानी है और उसकी पूरी जिमेदारी आप लोगो के कंधों पर है आप अपने पाने क्षेत्र में के लिए शसक्त जमीन तैयार करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करे।
पाण्डे का स्वागत करने वालो में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, वरिष्ठ कांग्रेसी वल्लभ कोचर, पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, मगन पणेचा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, कन्हैयालाल कल्ला, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला, अरविंद मिढा, महासचिव ललित तेजस्वी, विक्की चढ़ा, यूथ अध्यक्ष अरुण व्यास, सचिव विकास तंवर आदि शामिल रहे।
इनके साथ ही मनोज चौधरी, राहुल जादुसँगत, श्याम तंवर, करणीसिंह राजपुरोहित, आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह जावा, अब्दुल रहमान लोदरा, सुमित कोचर, महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, राजू देवी व्यास, आशा देवी स्वामी, शर्मिला पंचारिया, गुलशन बानो, अल्पसंख्यक महासचिव नाशिर सहजाद तंवर, एडवोकेट जितेंद नायक, नरेन्द्र सिंह भाटी, सुमित जोशी, प्रवक्ता नितिन वत्सस ने भी पाण्डे का स्वागत किया।
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: