कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सौंपे 60 हजार मास्क, 20 थर्मल स्कैनिंग मशीन की सुपुर्द

60 thousand masks handed over for constable recruitment examination, 20 thermal scanning machines handed over
60 thousand masks handed over for constable recruitment examination, 20 thermal scanning machines handed over

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में 6, 7 व 8 नवम्बर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के लिये एक सामाजिक संस्था की ओर से पुलिस को 60 हजार मास्क व 20 थर्मल स्कैनिंग मशीने सौंपी गई है।

60 thousand masks handed over for constable recruitment examination, 20 thermal scanning machines handed over
60 thousand masks handed over for constable recruitment examination, 20 thermal scanning machines handed over

रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ये सामग्री बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा व यातायात पुलिस अधिकारी प्रदीपसिंह चारण को सौंपी गई। संस्था से जुड़े व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रहे महावीर रांका ने बताया कि  संक्रमण की रोकथाम के लिए 60 हजार डबल लेयर वाले मास्क परीक्षार्थियों को पहना कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा परिसर में प्रवेश से पूर्व तापमान जांच हेतु 20 थर्मल स्कैनिंग मशीनें भी भेंट की गई है। इस दौरान पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे। एसपी प्रहलाद सिंह ने पूर्व चैयरमेन द्वारा संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में दो गज दूरी व मास्क के उपयोग से ही हम बीमारी से दूर रह सकेंगे।