सीआरपीसी के नोटिस की अवहेलना करने के आरोपी सहित मंगलवार के 24 घंटों में 18 मुल्जिम गिरफ़्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीआरपीसी के नोटिस की अवहेलना करने के आरोपी सहित मंगलवार के 24 घंटों में 18 मुल्जिम गिरफ़्तार, जिले में होने वाली आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस की सक्रियता के चलते मंगलवार को कुल 18 आरोपी गिरफ़्तार किए गए। इन आरोपियों को हवालात की हवा खिलाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कुछ आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल तथा कुछ को पूछताछ के लिये पुलिस कस्टडी में भेजा है।
महिला पुलिस ने भुटटो के बास के निवासी 26 साल के सदाम हुसैन को दहेज प्रताडना के आरोप में चल रहे मामले में सीआरपीसी के नोटिस की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।
कोटगेट पुलिस ने स्थायी वारंटी पवनपुरी में 3 जे 12 निवासी 40 साल के दिनेश अग्रवाल उर्फ सोनू को मंगलवार शाम 4 बजे पकडकर हवालात में रखा है।
नयाशहर पुलिस ने नयाशहर पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में जस्सूसर गेट निवासी कालूराम माली को मंगलवार को पौने दो बजे गिरफ़्तार किया। पुलिस जमानत पर छोड दिया।
नयाशहर पुलिस ने रामपुरा बस्ती में गली 18 निवासी 26 साल के सोनू तंवर को मंगलवार की देर रात पौने बारह बजे शांति भंग करने के आरोप में पकड कर हवालात में डाला है।
नयाशहर पुलिस ने रामपुरा बस्ती में गली 19 निवासी 24 साल के मनोज सिंह राजपूत को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ़्तार कर हवालात में रखा है।
व्यास कॉलोनी पुलिस ने सिनियाला निवासी 23 साल के सुभाषचन्द जाट उर्फ राजूराम को उपद्रव करने के आरोप में मंगलवार सुबह 11.25 बजे गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को सेन्ट्रल जेल भेजा है।
व्यास कॉलोनी पुलिस ने शिवबाडी निवासी 19 साल के प्रेमकुमार वाल्मीकि तथा 22 साल के राकेशकुमार वाल्मीकि को मंगलवार की रात 8.40 बजे शांति भंग करने के आरोप में पकडकर हवालात में बंद किया है।
बीछवाल पुलिस ने करणीनगर में 312 ए निवासी 21 साल के पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ पिन्टू को आर्म्स एक्ट के तहत पकडकर हवालात में रखा है।
पूगल पुलिस ने मारपीट के मामले में दंतौर निवासी 42 साल के बुधराम बिश्नोई तथा पहलवान का बेरा निवासी 30 साल के सुनील बिश्नोई मंगलार दोपहर 3.20 बजे गिरफ़्तार किया। आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं।
महाजन पुलिस ने मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे हनुमानगढ मूल के हाल लूणकरनसर निवासी सरकारी कर्मचारी सुभाष शर्मा को आपराधिक न्यास भंग के मामले में गिरफ़्तार किया।
गजनेर पुलिस ने डोडापोस्त के साथ सुरजडा निवासी 26 साल के मोतीसिंह को सोमवार-मंगलवार की आधी रात को 12.40 एएम पर पकडा। उसके पिफंगर प्रिंट व फुट प्रिंट लिये हैं।
कोलायत पुलिस ने शांति भंग करने पर भेळू निवासी 23 साल के कालू सिंह राजपूत को मंगलवार शाम 4.41 बजे पकडा है।
नापासर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी बीकानेर में सांगलपुरा निवासी 38 साल के विक्रम सिंह राजपूत को मंगलवार सुबह 11.30 बजे गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
नाल पुलिस ने जोधपुर निवासी राकेश सारण, रमेश कुमार सारण मनोज खिलेरी, विकास खिलेरी, को मंगलवार की रात 8.14 बजे गिरफ़्तार किया है।
लूणकरणसर पुलिस ने वार्ड 7 निवासी 25 साल के भागीरथ जाट को मंगलवार को शांति भंग करने के आरोप में पकडा। उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
Share this content: