×

जमीन विवाद में युवक की हत्‍या, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Young man murdered in land dispute, relatives refuse to accept the body

मोर्चरी पर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)

bajrang-228x300 जमीन विवाद में युवक की हत्‍या, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

जमीन विवाद में युवक की हत्‍या, पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश, बीछवाल थाना पुलिस ने कानासर छोटी ढाणी में जमीन के विवाद में शुक्रवार को हुई बजरंग कुम्‍हार हत्‍याकांड मामले में क्षेत्र निवासी सोहनलाल पुत्र मेघाराम, शांतिलाल उर्फ सत्‍तू पुत्र मेघाराम, शिव पुत्र सोहनलाल, शंकर लाल,विजय कुमार पुत्र गंगाराम, राजूराम पुत्र गंगाराम, गणेश पुत्र चोरूराम, मांगीलाल, किशन, भागीरथ पुत्र सोहनलाल तथा 15-20 अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बीच शनिवार को बजरंग के परिजनों ने बजरंग का शव लेने से इंकार करते हुए मोर्चरी पर प्रदर्शन शुरू किया है।

 

म्रतक बजरंग के पिता सत्‍यनारायण कुम्‍हार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे कानासर छोटी ढाणी के माताजी के मंदिर की चौकी पर जमीन विवाद को लेकर शंकरलाल तथा सोहनलाल के परिजनों में आपसी समझौता वार्ता चल रही थी। मौके पर उपस्थित विजय कुमार ने फोन करके उसके बेटे बजरंग कुम्‍हार को गालिया निकाली तथा मौके पर बुलाया।

सत्‍यनारायण के अनुसार मेरा बेटा बजरंग अपने साथ राहुल को लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद सोहनलाल, शांतिलाल आदि ने बजरंग पर धारदार हथियारों, लाठी डंडो से हमला कर दिया। आरोपियों ने बजरंग की थाप-मुक्‍कों से भी पिटाई की। इससे बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग राहुल नायक पुत्र पूनमचंद व उप सरपंच सीताराम घायल हुए हैं जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज किया गया।

जमीन के कारण हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार छोटी ढाणी में लगभग डेढ़ बीघा जमीन है। इस पर वर्षों पूर्व ओमप्रकाश व शंकरलाल के परिजनों ने कई मकान बनवा लिये। वहां रहने लगे। दूसरे पक्ष के सोहनलाल व शांतिलाल ने उसी जमीन पर अपना हक बताया और जमीन खाली करने अथवा जमीन की कीमत देने की मांग की।

इस पर विवाद हो गया। इस मामले में बजरंग कुम्‍हार ने जमीन की कीमत कम आंकी, इससे नाराज पक्ष ने बजरंग को मौत के घाट उतार दिया।

WhatsApp-Image-2024-10-05-at-10.31.36_737dc4d1-300x152 जमीन विवाद में युवक की हत्‍या, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!