ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए योग गुरु, तथाकथित फौजी ने भेजा कोड, गायब हुए हजारों रुपये

Yoga Guru, victim of online fraud, so-called army sent code, thousands of rupees disappeared
Yoga Guru, victim of online fraud, so-called army sent code, thousands of rupees disappeared

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए योग गुरु, तथाकथित फौजी ने भेजा कोड, गायब हुए हजारों रुपये, नयाशहर थाना पुलिस ने फोनपे के माध्‍यम से ऑन लाइन ठगी करने के आरोप में अज्ञात तथाकथित फौजी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में नत्‍थूसर बास क्षेत्र में धर्मा स्‍कूल के पास के निवासी 23 वर्षीय योग गुरु दीपक शर्मा पुत्र नंदलाल ने रविवार 16 मई की रात को दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि परिवादी के मोबाइल नंबर पर शनिवार 15 मई की शाम को चार बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को जम्‍मू में तैनात भारतीय सेना का सैनिक बताया। उक्‍त तथाकथित सैनिक ने अपने बीकानेर में रहने वाले परिवार को सशुलक ऑन लाइन योग सीखाने की फीस के बारे में पूछताछ की।

परिवादी के अनुसार तथाकथित फौजी ने शनिवार की ही शाम छह बजे दुबारा फोन करके योग गुरु दवारा बताई गई फीस ऑन लाइन जमा करवाने के लिये फोनपे के नंबर मांगे। योग गुरु के अनुसार फौजी ने योग गुरु का विश्‍वास जीतने के लिये उसे अपना आईडी, आधार कार्ड, मिलट्री केंटीन का कार्ड आदि दिखाए तथा वीडियो कॉल में वह सेना की ड्रेस पहने हुए भी दिखाई दिया।

उक्‍त सैनिक ने योग गुरु को अपनी ओर से भेजे कोड दिखाने को कहा, परिवादी के अनुसार उसने आरोपी की ओर से भेजे गए कोड दो बार उसे दिखाये इस तरह एक बार 5499 रुपये तथा दूसरी बार 9999 रुपये कुल 14 हजार 998 रुपये परिवादी योग गुरु के ही खाते से फुर्र हो गए।