रेलवे ग्राउंड में पहलवानों ने दिखाए जलवे, ट्राफी के साथ मिले रुपये

Wrestlers showed Jalwa at Railway Ground, winners got city amount along with trophy
Wrestlers showed Jalwa at Railway Ground, winners got city amount along with trophy

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रेलवे ग्राउंड में पहलवानों ने दिखाए जलवे, ट्राफी के साथ मिले रुपये, रेलवे ग्राउंड में हुए संभागीय कुश्‍ती दंगल में बीकानेर संभागभर से आए पहलवानों ने अपने-अपने जलवे दिखाए।

आचार्य उमाशंकर पाण्डेय स्मृति संस्थान व बीकानेर जिला कुश्ती संगम की ओर से आयोजित इस दंगल में महिला पहलवानों ने भी कुश्‍ती के कई नए करतब दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ा।

सभी विजेता पहलवानों को मुख्‍य अतिथि संभागीय आयुक्‍त डॉ. नीरज के. पवन, कार्यक्रम अध्‍यक्ष स्वामी विमर्शानन्द गिरी तथा भंवर लाल पारीक ने नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की। रेफरी लक्ष्मण सारस्वत रहे।

निर्णायकों में राजेश फोगाट, छोटू, रामप्रताप, महावीर कुमार सहदेव शामिल थे। दंगल में हनुमानगढ़, चूरू, विजयनगर, घड़साणा एवं बीकानेर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया।

समारोह में महेंद्रसिंह चौहान, अरुणकुमार पांडे, जगन पूनियां, महावीर कुमार सहदेव, मानसिंह बी. एस. एफ (ऐसी) प्रदीप कुमार, राजकरण, रामप्रताप, राजेंद्र सिंह राठौड़, जसविंदर सिंह, सुशील कुमार,  अमर सिंह गोदारा, रोमन घोड़ेला, नेमपाल चौहान उपस्थित रहे।