×

स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित लालेश्वर महादेव प्रतिमा का किया पूजन  

Worshiped the Laleshwar Mahadev idol adorned with gold ornaments

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिवबाड़ी में गुरुवार को आयोजित सावन मेला संपन्‍न हुआ। मेले के दौरान भगवान लालेश्‍वर महादेव की स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित प्रतिमा की पूजा की गई।

Worshiped-the-Laleshwar-Mahadev-idol-adorned-with-gold-ornaments2-184x300 स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित लालेश्वर महादेव प्रतिमा का किया पूजन  
Worshiped the Laleshwar Mahadev idol adorned with gold ornaments2

गुरुवार भोर में 6.30 बजे मंदिर अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज, मुख्य पुजारी श्यामसुंदर पारीक, पं. भैंरू सारस्वत, पं. पंकज शर्मा व प्रन्यास के पदाधिकारियों व भक्तों द्वारा महाआरती की गई। इस अवसर पर श्रीडूंगरेश्वर महादेव मंदिर तथा श्रीलालेश्वर शिव पंचायतन मंदिर सहित संपूर्ण मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई।

भक्‍तों ने गुरुवार भोर से रात के 10 बजे तक श्रीलालेश्वर महादेव के दर्शन किए। मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेरके विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मेले के दौरान जिला प्रशासन, देव स्थान विभाग एवं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।

भक्‍तों ने गुरुवार भोर से रात के 10 बजे तक श्रीलालेश्वर महादेव के दर्शन किए। मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेरके विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मेले के दौरान जिला प्रशासन, देव स्थान विभाग एवं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।भक्‍तों ने गुरुवार भोर से रात के 10 बजे तक श्रीलालेश्वर महादेव के दर्शन किए। मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेरके विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मेले के दौरान जिला प्रशासन, देव स्थान विभाग एवं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!