नई शिक्षा नीति से करेंगे नए राष्ट्र का निर्माण – सुभाष आचार्य
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षक नेता सुभाष आचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति से हम नए राष्ट्र का निर्माण करेंगे। सब मिलकर राष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे। आचार्य शनिवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज भवन में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील बीकानेर के 63वें दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य वकता के रूप में अपनी बात कह रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा किसी भी स्थिति में देश का विकास संभव नहीं है। ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मोहम्मद इलियास जोईया ने की। सम्मेलन में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी, शिक्षक नेता यतीश वर्मा, शिव प्रकाश दाधीच, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,
सुंदरलाल बारूपाल, असलम मोहम्मद, अब्दुल बहाव, पूनम कुमारी राव, टीमकु देवी पवार, माया पारीक, गोपाल पारीक, भंगा सिंह यादव, राम रतन उपाध्याय, जयप्रकाश कस्बा, कालूराम प्रजापत, ओम प्रकाश शर्मा, मानिकचंद पारीक, कांता स्वामी, गोवर्धन सिंह, महेश लखारा आदि ने भी विचार रखे।
Share this content: