तीन लोगों पर मानव जीवन संकट में डालने के आरोप में मामला दर्ज, पार्क पैराडाइज में था सगुन समारोह

park peradise

बीकानेर, (samacharseva.in)। तीन लोगों पर मानव जीवन संकट में डालने के आरोप में मामला दर्, पार्क पैराडाइज में था सगुन समारोह, कोटगेट थाना पुलिस ने होटल पार्क पैराडइज में महामारी अधिनियमों की अवहेलना कर मनाये जा रहे समारोह के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मानव जीवन को संकट में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र में स्थित पार्क पैराडाइज होटल का सोमवार 29 जून की रात को निरीक्षण किया गया तो वहां लगभग 250 लोग एक सगुन समारोह में एकत्रित थे। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इनमें बीकानेर में पार्क पैराडाइज निवासी विकास अग्रवाल, बीकानेर में सादुल गंज निवासी बंसल मोलरवा पुत्र सोहनलाल निवासी तथा जयपुर निवासी नवीन पुत्र धन्‍नालाल के नाम शामिल है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के रविवार-सोमवार की आधीरात को 12.27 बजे आईपीसी की धारा 269,270 तथा राजस्थान महामारी अध्‍यादेश 2020 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है। 

Three people charged for putting human life in danger

Bikaner, (samacharseva.in). The Kotgate police station has registered a case against three people for endangering human life in Hotel Park Paradise on charges of celebrating the act in violation of the epidemic act.

Kotgate Thanadikari Dharam Poonia said that the Park Paradise Hotel located in Rani Bazar Industrial Area was inspected on Monday night of June 29, when around 250 people were gathered in a Sagun ceremony. He said that a case has been registered against three people in this case.

These include Vikas Agarwal, a resident of Park Paradise in Bikaner, Bansal Mollerwa son Sohanlal, resident of Sadul Ganj in Bikaner, and Naveen Dhan Dhanaglal, resident of Jaipur.

The police officer said that a case has been registered under section 269,270 of IPC and section 5 of Rajasthan Epidemic Ordinance 2020 at 12.27 pm on Sunday-Monday.