Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bikaner congress, bikaner khabar, bikaner ki khabar, Maharaja Ganga Singh University, Maharaja Ganga Singh University Bikaner Rajasthan, mgsu bikaner, Organising Secretary Dr. Meghna Sharma Director Centre for Museum and Documentation Maharaja Ganga Singh University Bikaner Rajasthan, Rajasthan Department of Maharaja Ganga Singh University, rajasthan news, rajasthan police, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
आचरण से आदर्श की स्थापना करने वाले कहलाते हैं आचार्य – राज्यपाल
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का 19वां स्थापना दिवस
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचरण से आदर्श की स्थापना करने वाले कहलाते हैं आचार्य – राज्यपाल, राज्यपाल एंव महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू ) बीकानेर के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि आचार्य का अर्थ ही होता है, वह जो अपने आचरण से आदर्श की स्थापना करे।
श्री मिश्र मंगलवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के 19 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को राजभवन जयपुर से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर मेरी अपेक्षा है कि एमजीएसयू के आचार्य अपने इस विश्वविद्यालय को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प होंगे।
राज्यपाल ने विवि के नवनिर्मित इनोवेशन सेन्टर एवं गार्गी महिला छात्रावास का लोकार्पण भी किया गया।
साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्थापना दिवस विशेषांक (यूनिवर्सिटी न्यूज़ लैटर) का भी विमोचन किया। समारोह में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी हमारी पूंजी है।
समारोह की प्रभारी अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के लिए आात्म निरीक्षण का दिन है।
इस दिन हमकों यह विचार करना चाहिए कि जिन उद्देश्यों को लेकर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी उन उद्देश्श्यों को हम पूरा कर पा रहे है या नहीं ?। विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में वित्त नियंत्रक बनवारी लाल सर्वा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. रविन्द्र मंगल, श्रीमती योजना, उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
Share this content: