स्वच्छता प्रहरियों का कार्य रहा अतुलनीय – जेठानंद व्यास
बीकानेर, (समाचारसेवा)। स्वच्छता प्रहरियों का कार्य रहा अतुलनीय – जेठानंद व्यास, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि कोरोना कालखंड में स्वच्छता पहरीयों ने जिस प्रकार सेवा कार्य किए व अतुलनीय है।
व्यास शुक्रवार को प्लान इंडिया संस्थान द्वारा कोरोना वारियर के सम्मान में आयोजित समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। व्यास ने कहा कि स्वच्छता प्रहरियों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान मे पूर्ण सहयोग किया। इसीकारण लोग स्वस्थ रहे।
समारोह में वार्ड नं 60, 59, 25, 58, 45 व 75 के स्वच्छता पहरीयों को इम्युनिटी बूस्टर किट भेंट किए गए। कार्यक्रम में भाजपा आईटी विभाग संयोजक सुशील आचार्य, प्लान इंडिया के फतेह सिंह, प्रेमाराम, ओमप्रकाश, नगर निगम के सफाई कर्मचारी व जमीदार लोग मौजूद रहे। संचालन दुर्गा शंकर व्यास ने किया।
Share this content: