नई निवेश नीति में शामिल की जाएं पुरानी औद्योगिक इकाइयां : पचीसिया

The old industrial units should be included in the new investment policy: Pachysia
The old industrial units should be included in the new investment policy: Pachysia

नई सोलर नीति से राज्य का औद्योगिक विकास होगा बाधित : आचार्य

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि  राज्य सरकार पुरानी औद्योगिक इकाइयों को भी नई निवेश नीति में शामिल करें ताकि प्रदेश में सम्पूर्ण औद्योगिक विकास संभव हो।

पचीसिया सोमवार को संघ कार्यालय में आयोजित व्यापार उद्योग सम्बन्धित समयाओं पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नई निवेश नीति 2019 की जानकारी देते हुए कहा कि  नई औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए नई निवेश नीति बहुत महत्त्वपूर्ण नीति है लेकिन इसके अन्तरगत अगर पुराने व्यवसाइयों को इसका फायदा नहीं मिलता है  तो प्रदेश का पूर्व विकास की गति धीमी रहेगी।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक शंकरलाल पारीक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर आचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नई सोलर नीति से राज्य के औद्योगिक विकास में बाधा आ सकती है। आचार्य के अनुसार केन्द्र की नीति के कारण प्रदेश में सोलर आधारित उद्योग लगभग बंद होने के कगार पर आ जायेंगे।

भागीरथ ओझा ने गुजरात एवं हरियाणा की तर्ज पर बीकानेर में भी मंडी शुल्क लागू करनने की बात कही। महावीर पुरोहित ने कोरोना काल में दवा विक्रेताओं द्वारा उपलब्ध करवाई गई दवाओं व चिकिसकीय साधनों के भुगतान नहीं होने की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया। मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने मंडल सदस्यों से कोरोना वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने का आव्हान किया।

नरेश मित्तल ने पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए। के.के. मेहता ने बीकानेर हवाई अड्डे के विस्तार की आवश्यकता बताई। बैठक में चम्पालाल गेधर, गुरदीप शर्मा, उत्तम बांठिया ने भी विचार रखे।