चमत्‍कारी भैरूंजी के चढेगा दाल-बाटी-चूरमे का भोग

The enjoyment of Dal-baati-churme will be offered to the Chamtkaari bhairunji.
The enjoyment of Dal-baati-churme will be offered to the Chamtkaari bhairunji.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) चमत्‍कारी भैरूंजी के चढेगा दाल-बाटी-चूरमे का भोग, जयपुर रोड पर सोफिया स्‍कूल के सामने स्थित चमत्‍कारी भैरूं मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन गुरुवार 8 सितंबर से शुरू होगा।  

आयोजन के तह शुक्रवार 9 सितंबर को भैरूंजी के दाल, बाटी चूरमे का भोग लगाया जाएगा। इससे पहले गुरुवार 8 सितंबर को रात 8 से 10 बजे तक मंदिर परिसर में भैरूंजी के गुणगान व भजनों का कार्यक्रम होगा।

इस संबंध में बुधवार को मंदिर परिसर में कार्यक्रम समिति की बैठक नरपत सिंह की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि शुक्रवार 9 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिर परिसर में हवन का आयोजन होगा।

हवन के बाद भैरूंजी के दाल, बाटी चूरमे का भोग लगाया जाएगा। मंदिर में 11 बजे के बाद प्रसाद वितरण शुरू होगा। बैठक में आयोजन की सफलता के लिये विभिन्‍न समितिया गठित की गई हैं।

इनमें महाप्रसादी वितरण के लिये करण सिंह भदोरिया, पवन कुमार सेवी तथा दीपक राव को जिम्‍मेवारी दी गई है। जल सेवा कार्य में दयाशंकर अग्रवाल, केतन सिंह पडिहार, सक्षम माथुर को शामिल किया गया है।

सुरक्षा व यातायात व्‍यवस्‍था में रिषभ सिंह पडिहार, रवि कुमार व्‍यास, तनवीर सिंह राठौड, आनंद सारस्‍वत, महेश मोहता को जिम्‍मेदारी दी गई है।

चमत्‍कारी भैरूं उपासक लालजी ने बताया कि मंदिर परिसर में गुरुवार 8 सितंबर को रात 7 से 10 बजे तक भजन संध्‍या होगी।

डेरू सम्राट बछराज भगत द्वारा डेरू पर बाबा भैरूनाथ के गुणगान, भजन गाए जाएंगे। राजा सांखी द्वारा नगाडे पर सांध्‍य कालीन आरती तथा शयन की जाएगी।

शुक्रवार 9 सितंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक हवन होगा। दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया जाएगा। हवन व भोग पंडित राजा व्‍यास द्वारा किया जाएगा।

सुबह 11 बजे से प्रसादी का वितरण किया जाएगा।